Cyclone Yaas Live: चक्रवाती तूफान ‘यास’ से ओडिशा और बंगाल में भारी नुकसान, कई इलाकों में भरा पानी
Yaas Cyclone LIVE Updates: चक्रवाती तूफान 'यास' ओडिशा तट से टकरा चुका है. तूफान बालासोर के दक्षिण में 130-140 किमी प्रति घंटे की हवा की रफ्तार से टकराया. इस दौरान कुछ जगह पेड़ उखड़ गए, लेकिन कोई बड़ी घटना नहीं हुई. हालांकि तूफान अब धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है. पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज के साथ...

Background
Cyclone Yaas live updates: चक्रवाती तूफान यास का खतरा बंगाल और नॉर्थ ओडिशा के तटीय इलाकों पर बना हुआ है. भारतीय मौसम विभाग की मानें तो यह तूफान भारी चक्रवात में बदल चुका है. कई इलाकों में भारी बारिश शुरू हो चुकी है. आईएमडी के इस अलर्ट के बाद राज्य सरकारें किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए पूरी तरह से सतर्क हो गई है. एक बेहद उग्र तूफान के रूप में शाम तक इसके पारादीप और सागर द्वीपसमूह के बीच उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल को पार करने का अनुमान है. तूफान यास से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं. तटीय जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
जब ये चक्रवात तट से टकराएगा तो इसकी स्पीड 170-180 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. 26 मई की शाम को पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों तक पहुंच सकता है. उत्तरी ओडिशा और तटीय बंगाल के इलाकों में भू भाग से टकराने की आशंका है.
अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ाने निरस्त
मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात के दौरान हवा की गति 155 से 165 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने और इसके बढ़कर 185 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंचने की संभावना है. चक्रवात के खतरे के बीच भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कहा कि कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 7:45 तक उड़ानों का संचालन निरस्त रहेगा. इसी तरह, भुवनेश्वर का बीजू पटनायक हवाईअड्डा मंगलवार रात 11 बजे से गुरुवार सुबह पांच बजे तक बंद रहेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें-
क्या पानी से भी फैल रहा कोरोना वायरस? लखनऊ में सीवर के पानी में मिले कोरोना संक्रमण ने चौंकाया
शंकरपुर गांव चक्रवाती तूफान के कारण जलमग्न
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में शंकरपुर गांव चक्रवाती तूफान के कारण जलमग्न.
#WATCH Shankarpur village in East Midnapore of West Bengal inundated due to cyclone Yaas pic.twitter.com/v2SDWsKikk
— ANI (@ANI) May 26, 2021
पूर्वी मिदनापुर में चक्रवात प्रभावित इलाके में बचाव कार्य जारी
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में चक्रवात प्रभावित तालगाचारी में राष्ट्रीय आपदा बल, भारतीय सेना और राज्य प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं.
West Bengal | National Disaster Response Force, Indian Army and State administration engaged in rescue operation in cyclone-affected Talgachari in East Midnapore pic.twitter.com/dESNWPm6iM
— ANI (@ANI) May 26, 2021
Source: IOCL






















