चक्रवात तूफान 'ताऊते' का दिल्ली पर भी असर, मौसम विभाग ने जतायी हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली में आज बादल घिरे रहने के साथ हल्की बारिश होने की मौसम विभाग ने संभावना जतायी है. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

नई दिल्ली: दिल्ली में आज बादल घिरे रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस बारे में बताया. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सुबह साढ़े आठ बजे तक सापेक्षिक आर्द्रता 57 प्रतिशत थी.
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘‘मध्यम’’ श्रेणी में दर्ज की गई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर प्रति घंटा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 129 रहा और दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘‘मध्यम’’ श्रेणी में दर्ज की गई. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 'गंभीर' माना जाता है.
चक्रवात तूफान 'ताऊते' राजस्थान और हरियाणा की तरफ बढ़ेगा- मौसम विभाग के वैज्ञानिक
अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान सोमवार को क्रमश: 37.8 डिग्री और 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है कि गुजरात के तटीय इलाकों को पार करने के बाद चक्रवात तूफान 'ताऊते' राजस्थान और हरियाणा की तरफ बढ़ेगा.
हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में दिखेगा असर
जिसके कारण पहले दक्षिण और पूर्वी राजस्थान में बारिश होगी और उसके बाद इसका असर हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलेगा. शहर में आज हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.
यह भी पढ़ें.
रक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने लॉन्च की DRDO की एंटी कोरोना दवा 2DG, जानें कैसे करेगी काम
Source: IOCL





















