घाटी के अनंतनाग में CRPF का सर्च ऑपरेशन, आतंकियों के पुराने ठिकाने का मिला सुराग, जानें क्या-क्या मिला?
ऑपरेशन को सेंट्रल रिजर्व पुलि यानि सीआरपीएफ अंजाम दे रही थी. CRPF की 96वीं बटालियन ने सोमवार को अनंतनाग में तलाशी शुरू की थी.

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के इलाके में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाकर्मियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां वैल नागबल इलाके में एक पुराने ठिकाने का पता चला है. इस दौरान यहां पर सर्चिंग में टीम को खाने पीने का सामान, खाना पकाने के बर्तन, सीरिंज, ग्लव्स, एक बैकपैक, प्लास्टिक शीट और दूसरी अन्य चीजें मिली हैं. इन चीजों से साफ जाहिर हो रहा है कि आतंकियों ने इस ठिकाने का इस्तेमाल रहने के लिए और चोरी छिपे अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए किया था.
CRPF की 96वीं बटालियन ने दिया ऑपरेशन को अंजाम
इस ऑपरेशन को सेंट्रल रिजर्व पुलिस यानी सीआरपीएफ अंजाम दे रही थी. CRPF की 96वीं बटालियन ने सोमवार को अनंतनाग में तलाशी शुरू की थी. इस दौरान मौके से सुरक्षाकर्मियों को प्रार्थना की चटाई और राशन के कई पैकट भी मिले हैं. बता दें, पूरी घाटी के संदिग्ध इलाकों में सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रही है. यहां इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया जा रहा है.
इलाके में लगातार चल रही छापेमारी
अनंतनाग जिले में व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल मामले की जांच के सिलसिले में काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर ने रविवार (15-16 नवंबर) देर रात एक डॉक्टर के घर छापेमारी की थी. यहां सीआईके की टीम ने अनंतनाग के मलखनाग में डॉक्टर के घर तलाशी ली थी. इस दौरान हरियाणा की एक महिला डॉक्टर किरायेदार के तौर पर उसके यहां रह रही थी. तब यहां पुलिस ने एक मोबाइल फोन जब्त किया था. इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
दिल्ली ब्लास्ट के बाद आतंकी गतिविधियों पर नजर
10 नवंबर को दिल्ली ब्लास्ट के बाद से देश के कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई एजेंसी और सुरक्षाकर्मियों के द्वारा की जा रही है. इस आतंकी हमले में एक कार के अंदर विस्फोट हुआ था, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई थी. हादसा दिल्ली के लाल किले के पास हुआ था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























