केरल में एक लड़के ने कहा- पायलट बनना चाहता हूं, राहुल गांधी ने उसे दिखाई विमान की कॉकपिट
अद्वैत से जब राहुल गांधी ने पूछा कि आगे चलकर क्या बनना चाहते हो? इसके जवाब में अद्वैत ने पायलट बताया. लेकिन जब राहुल ने पूछा कि क्या कभी विमान में बैठे हो तो उस बच्चे ने 'ना' में जवाब दिया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार के दौरान बिल्कुल अलग अंदाज में दिखते हैं. वे अब लोगों से सीधे ज्यादा घुलते-मिलते हैं और अलग तरीके से उनसे पेश आते हैं. वायनाड से सांसद राहुल गांधी जब केरल के कन्नूर में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए गए थे उस दौरान उन्होंने अद्वैत नाम के एक बच्चे से कैफे में मुलाकात की.
इस दौरान उस लड़के अद्वैत से जब राहुल गांधी ने पूछा कि आगे चलकर क्या बनना चाहते हो? इसके जवाब में अद्वैत ने पायलट बताया. लेकिन जब राहुल ने पूछा कि क्या कभी विमान में बैठे हो तो उस बच्चे ने 'ना' में जवाब दिया.
इसके बाद राहुल गांधी अगले दिन उस बच्चे को अपने विमान के कॉकपिट में लेकर गए. अद्वैत को कॉकपिट में दिखाया. इसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- "हमने अद्वैत के सपने को सच करने के लिए पहला कदम उठाया है. अब हमारा कर्तव्य है कि हम एक ऐसा समाज और ढांचा तैयार करें जो उसे उड़ान भरने का हर अवसर दे."
प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने की ऑटो की सवारीView this post on Instagram
इधर, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तिरुवनंतपुरम के नेमोम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और फिर ऑटो रिक्शा की सवारी कर सबको हैरान कर दिया. दरअसल ये ऑटो रिक्शा की सवारी भी उनके चुनाव प्रचार का हिस्सा थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी के शासन में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में विधानसभा चुनावों के प्रचार के आखिरी दिन दो जगहों पर ऑटो रिक्शा की सवारी की.
ऑटो रिक्शा पर बैठे राहुल गांधी
केरल विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऑटो रिक्शा का सहारा लिया और उन्होंने ऑटो रिक्शा पर बैठकर अपना रोड शो पूरा किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर पेट्रोल के दाम बढ़ाने का आरोप भी लगाया. वहीं राहुल की ऑटो में बैठी तस्वीरें और वीडियो कैमरे में कैद हो गए हैं.
Shri. @RahulGandhi rides an auto on his way to the helipad at Kalpetta,Wayanad.#UDFWinningKerala pic.twitter.com/1ZugmuIiBX
— Congress Kerala (@INCKerala) April 4, 2021
नेमोम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने एक रोड शो के दौरान बताया कि वो एक ऑटो रिक्शा में आए थे. साथ ही उन्होंने ऑटो ड्राइवर का दर्द बताते हुए कहा कि वो अपनी जीविका चलाने में सक्षम नहीं है क्योंकि उसकी सारी कमाई पेट्रोल डलवाने में चली जाती है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ हमला: राहुल गांधी ने उठाए सवाल, बोले- अगर ये खुफिया नाकामी नहीं तो खराब और कमज़ोर ऑपरेशन था
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























