Prashant Kishor: क्या प्रशांत किशोर के सुझावों को लागू करेगी कांग्रेस? पी चिदंबरम ने दिया ये जवाब
Congress Prashant Kishor: चिदंबरम ने इस दौरान प्रशांत किशोर के डेटा कलेक्शन की तारीफ की और कहा कि, उनके दिए गए प्रपोजल पर पार्टी एक्शन ले सकती है.

Congress Prashant Kishor: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस की तरफ से दिए गए ऑफर को भले ही ठुकरा दिया हो, लेकिन उनके प्रस्तावों पर कांग्रेस गंभीर नजर आ रही है. अब कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने भी कहा है कि पार्टी प्रशांत किशोर के कुछ सुझावों को लागू कर सकती है.
आईपैक के काम को लेकर कोई विवाद नहीं - चिदंबरम
न्यूज चैनल एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में पी चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से प्रशांत किशोर से पार्टी का प्रपोजल ठुकराने पर कोई सवाल नहीं किया गया. इस दौरान पी चिदंबरम ने उन अटकलों का भी जवाब दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि कांग्रेस प्रशांत किशोर की कंपनी आईपैक के तेलंगाना राष्ट्र समिति के साथ काम करने से नाखुश है. चिदंबरम ने कहा कि, इस मामले को लेकर कोई भी ऐसी बात नहीं थी.
चिदंबरम ने इस दौरान प्रशांत किशोर के डेटा कलेक्शन की तारीफ की और कहा कि, उनके दिए गए प्रपोजल पर पार्टी एक्शन ले सकती है. क्योंकि मुझे नहीं लगता है कि पार्टी के पास इस तरह का डेटा उपलब्ध होगा. जिसमें तमाम तरह की जानकारियां शामिल हैं.
इस दौरान चिदंबरम ने कांग्रेस में पैदा हुई लीडरशिप की समस्या को भी स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि जरूर कुछ ऐसी समस्याएं हैं, लेकिन अगस्त में होने वाले पार्टी के आंतरिक चुनाव के बाद ऐसी सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगीं. उन्होंने कहा कि पार्टी आने वाले चुनावों के लिए तैयारी कर रही है.
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को किया था इनकार
बता दें कि प्रशांत किशोर पिछले कई दिनों से कांग्रेस के काफी करीब आ गए थे. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ कई बार मुलाकात की थी. साथ ही उनकी तरफ से कांग्रेस को एक प्रजेंटेशन भी दिया गया, जिसमें कई अहम सुझाव शामिल थे. इसके बाद कहा जा रहा था कि पीके जल्द कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. लेकिन इन तमाम कयासों पर तब ब्रेक लग गया, जब कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस का ऑफर ठुकरा दिया है.
इसके बाद खुद प्रशांत किशोर की तरफ से ट्वीट किया गया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, "मैंने कांग्रेस के अहम ग्रुप में शामिल होने के प्रस्ताव को इनकार कर दिया है. जिसमें चुनावों को लेकर अहम जिम्मेदारी दी गई थी. मेरी राय में, गहरी जड़ें बना चुकीं संरचनात्मक समस्याओं को परिवर्तनकारी सुधारों के माध्यम से ठीक करने के लिए कांग्रेस को मेरी जगह नेतृत्व, सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत है."
Prashant Kishor: कांग्रेस के क्यों नहीं हुए प्रशांत किशोर, जानिए पर्दे के पीछे की पूरी कहानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























