टिकट कैंसिलेशन चार्ज काटने पर एयर इंडिया पर भड़के चिदंबरम, पूछा- कमाई का नया तरीका ढूंढ लिया
पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने एयर इंडिया पर निशाना साधा है. उन्होंने टिकट कैंसिलेशन चार्ज पर विमानन कंपनी से प्रश्न पूछते हुए कहा कि क्या आपने इसे कमाई का नया तरीका बना लिया है.

मुंबई: पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरूवार को कहा कि एयर इंडिया टिकट कैंसिलेशन शुल्क से कमाना चाहती है. कांग्रेस नेता चिदंबरम ने इस बारे में अपने साथ घटित हुई एक घटना का भी जिक्र किया.
दरअसल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिदबंरम ने कुछ दिनों पहले दिल्ली से मुंबई के लिए फ्लाइट का टिकट कटवाया था. किसी कारण से वह फ्लाइट रद्द कर दी गई और टिकट कैंसिल के बाद चिंदबरम के 3 हजार रुपए भी काट लिए गए. इसी घटना को लेकर कांग्रेस नेता ने एयर इंडिया पर निशाना साधा है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि शनिवार को एआई-665 से दिल्ली से मुंबई की मेरी टिकट बुक थी. वह फ्लाइट उसने नहीं, एयर इंडिया ने रद्द कर दी और इसके लिए मुझसे टिकट रद्द करने के 3,000 रुपये का शुल्क भी वसूल लिया. क्या एयर इंडिया ने लाभ कमाने का नया तरीका खोजा है?
एयर इंडिया पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि क्या वे लोग टिकट रद्द करने पर शुल्क लगाकर लाभ कमाना चाहते हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने अपने ट्वीट में एयर इंडिया, नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु और नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा को टैग किया है.
एयर इंडिया ने चिंदबरम को जवाब भी दिया है. उसने अपने जवाब में कहा है कि टिकट ट्रैवल एजेंट के माध्यम से बुक हुई थी और यह गलती उसी की तरफ से हुई है, उसे सुधार करने को कह दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
तेल की कीमतों में आज भी कटौती, नौ दिनों में एक रुपया 98 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल देश के 26 बड़े ब्रांड्स में से 18 ब्रांड के सरिए लैब टेस्ट में फेलः रिपोर्ट टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























