दफ्तर आवंटन रद्द होने पर भड़के केजरीवाल, कहा- तीन विधायक वाली बीजेपी हमें खत्म करना चाहती है

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दफ्तर आवंटन से जुड़े मामले में आज बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. इस मामले का जिक्र शुंगलू कमेटी में भी है. केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि तीन सीट जीतने वाली बीजेपी ने हमारा दफ्तर बंद कराया है. केजरीवाल ने सवाल उठाया है कि क्या 70 में से 67 सीट जीतने वाली पार्टी को दफ्तर रखने का अधिकार नहीं है.
केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली में बीजेपी के पांच दफ्तर हैं, जिस पार्टी की तीन सीट आईं उसका दिल्ली में ऑफिस है लेकिन जिस पार्टी की 67 सीट आयीं उसका दफ्तर बंद करवा दिया गया. दिल्ली में एबीवीपी का भी ऑफिस है, आरएसएस का ऑफिस है, विश्व हिन्दू परिशद का ऑफिस है, भारतीय मजदूर संघ का ऑफिस है, संस्कृत भारती का ऑफिस है. अभी हाल में ही बीजेपी ने एक प्लॉट लिया था जिसका भूमि पूजन भी किया गया.''
केजरीवाल ने आगे कहा, "दिल्ली में आरजेडी का ऑफिस है, बीएसपी का ऑफिस है लेकिन कल दिल्ली में आम आदमीू पार्टी का ऑफिस बंद करवा दिया गया. इससे एक सवाल उठता है कि आखिर हमारे साथ ऐसा क्यों हो रहा है. हमारा कसूर क्या है? हमारा सिर्फ एक कसूर है कि हमारी पार्टी आम जनता और गरीबों के लिए काम कर रही है. आम जनता को उसका हक दिलाने के लिए इस देश के सबसे बड़े शक्तिशाली माफियाओं के खिलाफ हमने लड़ाई छेड़ी है.''
क्या है मामला ? दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने नियमों का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी के ऑफिस का अलॉटमेंट रद्द कर दिया. एलजी की दलील है कि दिल्ली की जमीन पर केंद्र का हक है इसलिए यह नियमों का उल्लंघन है.
सूत्रों के मुताबिक एलजी ने इस मुद्दे पर पीडब्ल्यूडी से राय मांगी थी, जिसने कहा कि जमीन का अलॉटमेंट नियमों को तोड़कर किया गया था. आम आदमी पार्टी का यह दफ्तर आईटीओ के पास दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर 206, राउज एवेन्यू पर स्थित है.
Source: IOCL





















