एक्सप्लोरर

Anand Mohan: कहानी बाहुबली आनंद मोहन की, लालू यादव से लेकर BJP के रहे करीबी, एक बार फिर हैं चर्चा में

Anand Mohan Case: 2000 में आनंद मोहन एनडीए के साथ रहे. मिलकर चुनाव लड़ा, इसके बाद वो और उनका परिवार पाला बदलता रहा. 2007 में आनंद मोहन को डीएम हत्याकांड में सजा मिली, तब से वो सलाखों के पीछे हैं.

Anand Mohan Case: बिहार की राजनीति में इन दिनों बवाल ही बवाल है. नीतीश सरकार के तीन-तीन मंत्रियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बीजेपी कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार, खाद्य मंत्री लेसी सिंह और कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का इस्तीफा मांग रही है. असल में जब से बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ है तब से सरकार में कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं.

बाहुबली आनंद मोहन का विवाद
बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से कई विवाद सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बाहुबली आनंद मोहन का है. डीएम की हत्या के केस में उम्र कैद की सजा काट रहे आनंद मोहन 12 अगस्त को जेल से बाहर घूमते हुए दिखे. वो पटना में अपने घर परिवार वालों के अलावा समर्थकों से भी मिले. आनंद मोहन उसी रात खगड़िया के सर्किट हाउस में रुके, अगले दिन लाव लश्कर के साथ आरजेडी के दफ्तर गये. बीजेपी कहने लगी कि जिस आनंद मोहन को सलाखों के पीछे होना चाहिए वो बाहर है और अब बिहार में ऐसा ही होगा.

बीजेपी के करीबी आनंद मोहन
जिस आनंद मोहन से बिहार की राजनीति में गर्माहट की शुरुआत हुई वो आनंद मोहन एक समय में बीजेपी के भी काफी करीब हुआ करते थे. दरअसल, आनंद मोहन की राष्ट्रीय पहचान 1994 में बनी. उस साल बिहार के वैशाली में लोकसभा का उपचुनाव हुआ और आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद चुनाव जीतकर संसद पहुंचीं. ये वो दौर था, जब आनंद मोहन बिहार पीपुल्स पार्टी बनाकर अपनी राजनीति करते थे.

इसी साल 4 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में बाहुबली छोटन शुक्ला की हत्या हुई. तब छोटन शुक्ला बिहार पीपुल्स पार्टी के नेता थे और केसरिया से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. छोटन शुक्ला की हत्या के अगले दिन मुजफ्फरपुर में तनाव का माहौल था. आनंद मोहन और लवली आनंद अपने समर्थकों के साथ मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. शाम को शहर के नया टोला से शव यात्रा का जुलूस निकला जो मुजफ्फरपुर से वैशाली में छोटन शुक्ला के गांव जा रहा था.

झूठे केस में फंसे लोगों को मुआवजा देने की व्यवस्था बनाने से SC ने मना किया, कहा- यह सरकार को देखना चाहिए

नारे लगाती भीड़
शाम का वक्त था मुजफ्फरपुर शहर के भगवानपुर चौक पर आनंद मोहन ने भड़काऊ भाषण दिया. भीड़ सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते आगे बढ़ रही थी. इसी दौरान खबड़ा गांव जो कि नेशनल हाइवे 28 के किनारे पड़ता है वहां से भीड़ गुजर रही थी. उग्र भीड़ के सामने से सफेद रंग की एंबेसडर कार आती हुई दिखाई दी. कार के आगे गोपालगंज के डीएम की नेम प्लेट थी जो कि हाजीपुर से गोपालगंज लौट रहे थे.

गोपालगंज के तत्कालीन डीएम की हत्या
इसी कार में गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया  बैठे थे, जिनकी कुछ ही देर बाद भीड़ के बीच हत्या कर दी गई. पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज फाइल बताती है कि छोटन शुक्ला के भाई भुटकुन शुक्ला को आनंद मोहन ने गोली मारने का आदेश दिया था. जी कृष्णैया की हत्या होते ही हड़कंप मच गया. आनंद मोहन पत्नी लवली के साथ हाजीपुर की तरफ भाग निकले. वायरलेस सेट पर आनंद मोहन की गिरफ्तारी का संदेश गूंजने लगा और हाजीपुर से आनंद मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया.

बीजेपी का समर्थन!
गोपालगंज के डीएम हत्याकांड में आनंद मोहन को साल 2007 में फांसी की सजा सुनाई गई. लेकिन फांसी की सजा को हाईकोर्ट ने 2008 में उम्र कैद में बदल दिया. आनंद मोहन फिलहाल इसी केस में जेल में सजा काट रहे हैं. ये तो रही उस केस की बात. मगर आज जिस आनंद मोहन को लेकर बीजेपी आक्रामक है वो आनंद मोहन पहली बार बीजेपी के समर्थन से ही जीतकर संसद पहुंचे थे.

जेल से लोकसभा चुनाव लड़ा
1996 लोकसभा चुनाव से पहले आनंद मोहन की पार्टी का विलय समता पार्टी में हो गया. आनंद मोहन के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट निकला हुआ था. एक दिन अचानक मुजफ्फरपुर में हलचल तेज हुई, जगह-जगह पुलिस वाले तौनात थे. पुलिस की हलचल तेज थी, दरअसल, आनंद मोहन ट्रक का क्लीनर बनकर शहर में दाखिल हुए और भारी भरकम पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. यहां से आनंद मोहन जेल भेज दिये गये और फिर जेल से ही उन्होंने उस साल लोकसभा का चुनाव लड़ा. 

आनंद मोहन बेटे-बेटी के पोस्टर लगे
1996 में आनंद मोहन शिवहर से लोकसभा के उम्मीदवार बने. इससे पहले वो 1995 में शिवहर से विधानसभा चुनाव लड़े, लेकिन वो रघुनाथ झा से हार गये. लेकिन 1996 में उन्होंने समता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा. आनंद मोहन जेल में थे लिहाजा प्रचार में उनके समर्थक ही लगे थे. तब उनके बेटे चेतन आनंद जो आज शिवहर से विधायक हैं वो और बेटी सुरभि के पोस्टर शिवहर लोकसभा क्षेत्र में लगे थे.

जेल से ही चुनाव जीत गए
पोस्टर पर लगी तस्वीर में आनंद मोहन के दोनों हाथ में हथकड़ी थी और नीचे शांतनु और सुरभि की तस्वीर और नाम लिखा था. इसके साथ में लिखा था "मेले पापा को बचा लो" बच्चों के बोलने वाले तोतले अंदाज में लिखा ये नारा इतना पॉपलुर हुआ कि आनंद मोहन जेल से ही चुनाव जीत गये. उसी वक्त अनिल कपूर की लोफर फिल्म आई थी. उसकी काफी कहानी आनंद मोहन के इस चुनाव से मिलती जुलती थी. इलाके में चर्चा ये थी कि फिल्म आनंद मोहन पर ही बनी है.

नीतीश कुमार से आनंद मोहन की अनबन
वोटों की गिनती में आनंद मोहन शुरू से ही आगे चल रहे थे. दोपहर होते होते लगभग साफ हो गया था कि आनंद मोहन जीत रहे हैं. मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल के बाहर उनसे मिलने वालों की भीड़ जुटने लगी. धीरे-धीरे करके सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए. इसके बाद आनंद मोहन जेल की खिड़की पर खड़े हुए और वहीं से लोगों से उनकी बात और मुलाकात हुई. कुछ दिनों बाद उन्हें जमानत मिली और फिर वो जेल से छूट कर दिल्ली चले गये. इस दौरान 13 दिन की वाजपेयी सरकार बनी और गिर गई. इसके बाद जनता दल की सरकार बनी. इसी दौरान नीतीश कुमार से आनंद मोहन की अन बन हो गई तो वो 1998 के लोकसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव के पाले में चले गये.

आनंद मोहन ने वाजपेयी का साथ दिया
वहीं जिन लालू प्रसाद के खिलाफ की गई राजनीति ने आनंद मोहन को स्थापित किया, उन्होंने 1998 में उन्हीं लालू के सामने सरेंडर कर दिया. 1998 में आनंद मोहन लालू के समर्थन से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. लेकिन 13 महीने की वाजपेयी सरकार जब अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही थी तब आनंद मोहन ने पाला बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी का साथ दिया, हालांकि सरकार नहीं बची. इसके बाद 1999 के चुनाव में आनंद मोहन ने पाला बदल लिया और फिर से बीजेपी के करीब पहुंच गये. 1999 में आनंद मोहन शिवहर से और पत्नी लवली को वैशाली से एनडीए का टिकट मिला मगर दोनों हार गये.

आनंद मोहन की विरासत बेटे के हाथ में
2000 में भी आनंद मोहन एनडीए के साथ रहे. मिलकर चुनाव लड़ा, इसके बाद वो और उनका परिवार पाला बदलता रहा. साल 2007 में आनंद मोहन को डीएम हत्याकांड में सजा मिली और तब से वो सलाखों के पीछे हैं. वैसे आनंद मोहन पहली बार 1990 में महिषी से जनता दल के टिकट पर विधायक बने थे. 1994 में वो लालू प्रसाद यादव से अलग हो गए थे. आनंद मोहन की छवि कोसी इलाके में रॉबिनहुड वाली थी. अपनी जाति के वो सबसे बड़े सिरमौर हुआ करते थे. 2020 में पहली बार आनंद मोहन की विरासत बेटे चेतन आनंद के हाथ में पहुंची और फिर वो शिवहर से आरजेडी के विधायक बने और अब जब सत्ता की पलटी हुई और महागठबंधन की सरकार बनी तो सबसे पहला विवाद आनंद मोहन ने ही खड़ा किया.

Punjab IED Case: आवारा कुत्ते ने रोका बम धमाका? खालिस्तानियों के निशाने पर पुलिसवाले, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

 

मनोज कुमार (मुकुल) इस वक्त abp न्यूज में बतौर एक्जक्यूटिव प्रोड्यूसर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. मनोज abp न्यूज के संपादकीय विभाग में बीते 17 सालों से जुड़े हैं. abp न्यूज पर 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री' से लेकर 'कौन बनेगा प्रधानमंत्री' जैसे हिट शो मनोज के नेतृत्व में सफल रहे हैं. चुनाव मतलब abp न्यूज के लिए पर्दे के पीछे से काम करने वाले प्रमुख चेहरों में से इनका नाम लिया जाता है. पत्रकारिता की दुनिया में कदम रखने से पहले इन्होंने देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) के हिंदी विभाग से मास मीडिया में PG डिप्लोमा का कोर्स किया है. मनोज बिहार की राजनीति पर लगातार लिखते रहे हैं. उत्तर भारत खासकर हिंदी क्षेत्र की राजनीति पर अच्छी पकड़ रखते हैं. साल 2015, 2020 के बिहार चुनाव, 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मनोज के लिखे लेख काफी चर्चित रहे हैं. 2020 के बिहार चुनाव नतीजों का इनका अनुमान सटीक रहा था. मनोज राजनीति, चुनाव विश्लेषण, समाज, ग्रामीण समस्या जैसे संजीदा मसलों के हल में रूचि रखते हैं और इन मुद्दों पर लगातार लिखते रहते हैं.
Read
और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

भारत खरीदने जा रहा 114 राफेल फाइटर जेट, पाकिस्तान की उड़ी नींद, चीन में शरण में पहुंचे आसिम मुनीर
भारत खरीदने जा रहा 114 राफेल फाइटर जेट, पाकिस्तान की उड़ी नींद, चीन में शरण में पहुंचे आसिम मुनीर
माघ मेले में विवाद के बीच अखिलेश यादव ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से की बात, सामने आया वीडियो
माघ मेले में विवाद के बीच अखिलेश यादव ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से की बात, सामने आया वीडियो
पुतिन को अमेरिका से मिला गाजा पीस बोर्ड में शामिल होने का न्योता, क्या ट्रंप के फैसले में साथ आएगा रूस?
पुतिन को मिला गाजा पीस बोर्ड में शामिल होने का न्योता, क्या ट्रंप के फैसले में साथ आएगा रूस?
OMG! इस गेंदबाज ने एक फॉर्मेट में 1000 विकेट लेकर बनाया 'महारिकॉर्ड', लिख दिया नया इतिहास
OMG! इस गेंदबाज ने एक फॉर्मेट में 1000 विकेट लेकर बनाया 'महारिकॉर्ड', लिख दिया नया इतिहास

वीडियोज

वो चीखता रहा...सिस्टम सोता रहा!
80 मिनट तक मदद को तरसता रहा Yuvraj Mehta, सिस्टम पर उठे सवाल
कल होगा आधिकारिक ऐलान, Nitin Nabin के सिर सजेगा ताज!
मूंछें काटी, सिर मुड़ाया...दलितों के साथ कब थमेगा ये अत्याचार?
Bharat ki Baat: Greater Noida का सिस्टम इतना 'ठंडा' क्यों? | Greater Noida Engineer Case

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
भारत खरीदने जा रहा 114 राफेल फाइटर जेट, पाकिस्तान की उड़ी नींद, चीन में शरण में पहुंचे आसिम मुनीर
भारत खरीदने जा रहा 114 राफेल फाइटर जेट, पाकिस्तान की उड़ी नींद, चीन में शरण में पहुंचे आसिम मुनीर
माघ मेले में विवाद के बीच अखिलेश यादव ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से की बात, सामने आया वीडियो
माघ मेले में विवाद के बीच अखिलेश यादव ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से की बात, सामने आया वीडियो
पुतिन को अमेरिका से मिला गाजा पीस बोर्ड में शामिल होने का न्योता, क्या ट्रंप के फैसले में साथ आएगा रूस?
पुतिन को मिला गाजा पीस बोर्ड में शामिल होने का न्योता, क्या ट्रंप के फैसले में साथ आएगा रूस?
OMG! इस गेंदबाज ने एक फॉर्मेट में 1000 विकेट लेकर बनाया 'महारिकॉर्ड', लिख दिया नया इतिहास
OMG! इस गेंदबाज ने एक फॉर्मेट में 1000 विकेट लेकर बनाया 'महारिकॉर्ड', लिख दिया नया इतिहास
गोविंदा ने भांजे कृष्णा अभिषेक को लेकर किया खुलासा, पत्नी सुनीता से बोले- मुझे सफोकेट मत करो
गोविंदा ने भांजे कृष्णा अभिषेक को लेकर किया खुलासा, पत्नी सुनीता से बोले- मुझे सफोकेट मत करो
गुजराती झूला, चांदी के बॉक्स में कश्मीरी शॉल... PM मोदी ने UAE के राष्ट्रपति को तोहफे में दिए ये गिफ्ट
गुजराती झूला, चांदी के बॉक्स में कश्मीरी शॉल... PM मोदी ने UAE के राष्ट्रपति को तोहफे में दिए ये गिफ्ट
Video: आधा भैंस आधा बकरी, भूटान में मिलने वाले इस अजीब जानवर को देख हैरान है इंटरनेट- वीडियो वायरल
आधा भैंस आधा बकरी, भूटान में मिलने वाले इस अजीब जानवर को देख हैरान है इंटरनेट- वीडियो वायरल
Ear Cleaning Tips: कैसे पता करें कान में जमा हो गया वैक्स, क्या है इस पीली गंदगी को निकालने का देसी तरीका?
कैसे पता करें कान में जमा हो गया वैक्स, क्या है इस पीली गंदगी को निकालने का देसी तरीका?
Embed widget