सतह से हवा में मार करने वाली 2 क्विक रिएक्शन मिसाइल का सफल परीक्षण, राजनाथ ने दी बधाई
सफलतापूर्वक मिसाइल परीक्षण के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ के बधाई दी. उन्होंने लिखा कि 13 नवंबर को पहले परीक्षण ने सीधे लक्ष्य पर निशाना साधकर रेडार और मिसाइल की क्षमता को साबित किया.

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पिछले करीब आठ महीने से चीन के साथ चली आ रही तनातनी के बीच भारत की तरफ से लगातार मिसाइलों का परीक्षण किया जा रहा है. जमीन से आसमान में मार करने वाली दो क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) का भारतीय रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) की तरफ से सफलतापूर्वक मंगलवार को परीक्षण किया गया. इस मिसाइल सिस्टम ने परीक्षण के दौरान सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य पर निशाना साधा.
सफलतापूर्वक मिसाइल परीक्षण के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा कि 13 नवंबर को पहले परीक्षण ने सीधे लक्ष्य पर निशान साधकर रेडार और मिसाइल की क्षमता को साबित किया. आज का मिसाइल परीक्षण निकटता का पता लगने पर प्रदर्शन को दिखाता है.
Defence Minister Rajnath Singh congratulates DRDO for two successful test trials of Quick Reaction Surface to Air Missile https://t.co/Ta2WziUltq pic.twitter.com/pStuZrlU71
— ANI (@ANI) November 17, 2020
इससे पहले 13 नवंबर को क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम ने मध्यम रेंज और मध्यम ऊंचाई पर एक बंशी पायलट रहित लक्ष्य विमान पर सीधा प्रहार करके एक बड़ा मील का पत्थर हासिल किया था। मिसाइल को भारतीय सेना की वायु रक्षा प्रणाली के हिस्से के रूप में विकसित किया गया है।
वहीं, इसके पहले ओडिशा के बालासोर में भारत ने जमीन से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। इससे पहले पिछले माह बालासोर जिले के चांदीपुर अंतरिम परीक्षण परिसर में पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था।
The @DRDO_India completes two back to back successful test trials of Quick Reaction Surface to Air Missile.
Today’s test demonstrated the warhead performance on proximity detection. pic.twitter.com/cyKV8h0lld — रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) November 17, 2020
टॉप हेडलाइंस

