Asaduddin Owaisi: 'चीन से भारत को खतरा, मोहन भागवत उसकी बात नहीं करेंगे', ओवैसी का संघ प्रमुख पर बड़ा हमला
Asaduddin Owaisi On Mohan Bhagwat: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, मोहन भागवत भारत की 130 करोड़ जनता से मजाक कर रहे हैं. चीन से भारत को खतरा है, वे उस पर बात नहीं करेंगे.
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर मोदी सरकार और संघ पर बड़ा हमला बोला. ओवैसी ने कहा, चीन से भारत को खतरा है, लेकिन मोहन भागवत उसकी बात नहीं करेंगे. हैदराबाद से सांसद ओवैसी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने हिंदुओं को तकलीफ दी, मुसलमानों को और ओबीसी को तकलीफ दी.
असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बिल को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, देश में 300 साल पुरानी मस्जिदें हैं, कब्रिस्तान हैं, ईदगाह हैं, इनका कोई रिकॉर्ड नहीं है. मैंने पहले भी कहा है कि ये वक्फ बिल लाकर आपसे आपकी जमीन छीनना चाहता हैं.
होश में आओ मुसलमानों- ओवैसी
ओवैसी ने कहा, ये कलेक्टर को इस बिल से पावर देंगे. होश में आओ मुसलमानों. जो मुसलमान इस बिल का समर्थन कर रहे हैं, कल जब तुम्हारे बाप दादाओं की कब्रिस्तान को ये खत्म कर देंगे, तब तुम्हें दुख होगा.
हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा, मोदी चाहते हैं कि जिस तरह गुजरात में 1200 साल पुरानी मंगरोल शाह पुरानी दरगाह को गिरा दिया गया, वैसे ही ये पूरे देश की मस्जिदें गिराना चाहते हैं.
सरकार ने नहीं दिया वक्फ- ओवैसी
उन्होंने कहा, वक्फ हमारे पुर्खों की कमाई है, ये हमें सरकार ने नहीं दी है. सुन लो मदरसे चलाने वालों, ये जो बिल का प्रोविजन है. तुम पर झूठे इल्जाम लगाकर तुम्हें जेल में भेजना चाहते हैं.
ओवैसी ने कहा, हिन्दू धर्म में भी वक्फ बाई यूजर कानून है. संघी लोग कहते हैं कि सिर्फ मुसलमानों में ही होता है. लिमिटेशन पीरियड है, कोई भी वक्फ कानून पर लिमिटेशन कानून नहीं होता.
'यतीम खाने की जगह पर बनी मुंबई की सबसे ऊंची बिल्डिंग'
ओवैसी ने कहा, नरेंद्र मोदी मुंबई में सबसे ऊंची बिल्डिंग है, वो एक यतीमखाने पर बनाया गया था. 2100 रूपए में उसे खरीद लिया गया है. आज उसकी कीमत 2000 करोड़ है. मोदी उसके बेटे की शादी में गए थे, आज वे उसके बाप को तोहफा देना चाहते हैं, इसलिए ये कानून लेकर आए हैं.
'सिर्फ केस दर्ज न हो...', पैगंबर मोहम्मद पर यति नरसिंहानंद के विवादित बयान पर भड़के ओवैसी