Satyendar Jain Case: सीएम केजरीवाल का बड़ा आरोप, 'अमित शाह को जेल में मिलता था VIP ट्रीटमेंट'
Satyendar Jain News: दिल्ली की आप सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि वे जेल में मसाज करवा रहे हैं.

Satyendar Jain's Viral Video: दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस कथित वीडियो में सत्येंद्र जैन पैरों में मसाज लेते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) एक दूसरे पर हमलावर हैं. अब इस मामले को लेकर आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधा है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के लोग रोज फर्जी स्टिंग लेकर आते हैं. बीजेपी वाले रोज केजरीवाल को गाली देते हैं. ये लोग गंदी राजनीति करना छोड़ दें. वीडियो को लेकर ये (बीजेपी) कह रहे हैं कि वे (सत्येंद्र जैन) मसाज करा रहे हैं, वीआईपी ट्रीटमेंट ले रहे हैं, लेकिन ये केवल उनकी फिजियोथेरेपी हो रही है. डॉक्टर ने उनको सलाह दी थी. अमित शाह जब गुजरात में मंत्री थे, वे जब जेल में थे तब उन्हें जो VIP ट्रीटमेंट मिलता था वो इन्हें (सत्येंद्र जैन) नहीं मिल रहा.
वीडियो को लेकर मचा बवाल
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मई में गिरफ्तार किया गया था. बीते दिन उनका कथित वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उनके जेल में मसाज कराने का दावा किया गया. इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था. बीजेपी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि सत्येंद्र जैन जेल में विशेष ट्रीटमेंट का आनंद लेते हैं.
आप ने बीजेपी पर किया पलटवार
आप ने भी पलटवार करते हुए बीमार व्यक्ति के इलाज का तमाशा बनाने के लिए बीजेपी को 'बेशर्म' करार दिया था. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि सत्येंद्र जैन को जेल में चोट लगने के बाद रीढ़ की हड्डी की दो सर्जरी करानी पड़ी. डॉक्टर ने उनको फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी. सत्येंद्र जैन की कानूनी टीम ने ईडी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की मांग वाली एक अर्जी के साथ एक विशेष अदालत का भी दरवाजा खटखटाया और न्यायाधीश ने एजेंसी को नोटिस जारी किया.
सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की कानूनी टीम ने आरोप लगाया कि ईडी (ED) ने अदालत से ऐसा नहीं करने का वादा करने के बावजूद सीसीटीवी वीडियो लीक कर दिया. ये वीडियो तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार को जेल में बंद मंत्री के कथित वीआईपी ट्रीटमेंट के लिए निलंबित किए जाने के कुछ दिनों बाद आया है.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL























