एक्सप्लोरर
सेना प्रमुख ने जेटली से की मुलाकात, कश्मीर के मुद्दे पर हुई बात

File-Photo
नई दिल्ली: थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रक्षा मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की है. अपनी इस मुलाकात में सेना प्रमुख ने जेटली को जम्मू कश्मीर की स्थिति के बारे में जानकारी दी. जेटली ने एक दिन पहले कहा था कि युद्ध जैसी स्थिति में सेना के अधिकारी फैसले लेने के लिए स्वतंत्र थे. अपने इस बयान के जरिए जेटली ने मेजर लीतुल गोगोई के उस कदम को सही ठहराया था, जिसमें गोगोई ने कश्मीर में पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों से बचाव के लिए मानव ढाल के रूप में एक व्यक्ति को जीप से बांधा था. सूत्रों ने बताया कि यह एक ‘‘नियमित’’ बैठक थी जिस दौरान जनरल रावत ने जेटली को जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति के बारे में अवगत कराया है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























