सुषमा ने ट्वीट से फिर किया 'कमाल', महिला को आत्महत्या करने से रोका

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का ट्वीट फिर से चर्चा में है. इस बार सुषमा के ट्वीट ने एक महिला का आत्महत्या करने से रोका है. विदेश मंत्री ने ट्वीट करके ज्योति एस पांडे नाम की महिला को खुदकुशी करने से रोका. महिला न्यूजीलैंड के लिए वीजा नहीं मिलने पर खुदकुशी की बात कह रही थी. इसके बाद सुषमा ने मदद का भरोसा दिया.
ज्योति नाम की महिला को वीजा को लेकर दिक्कतें आ रही थी असल में ज्योति नाम की महिला को वीजा को लेकर दिक्कतें आ रही थी. महिला ने ट्वीट कर लिखा कि 'मेरा वीजा के लिए मदद करें, मुझे क्या आप तक बात पहुंचाने के लिए सुसाइड करना पड़ेगा ?' इस पर सुषमा स्वराज ने कहा कि 'आप सुसाइड मत करिए. अपनी बात बताईए.' इसके बाद विदेश मंत्री ने महिला के साथ ट्वीट पर ही लंबी बात की और मदद का भरोसा दिलाया.Aap suicide mat kijiye. Apni baat batayiye. https://t.co/Co81DSMRJU
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 30, 2017
@jyotiranapande Plz mujhe milein. Apna number mail se bhej dein. Mera office apko milne ka samay dega. — Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 30, 2017
सुषमा स्वाराज ट्वीट के जरिए लोगों तक मदद पहुंचा चुकी हैं
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार सुषमा स्वाराज ट्वीट के जरिए लोगों तक मदद पहुंचा चुकी हैं. बस एक ट्वीट और फरियादी को मदद मिल जाती है. इसी तर्ज पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी अक्सर लोगों को मदद पहुंचाते हैं. चलती ट्रेन में हर तरह से मदद को वे तैयार रहते हैं. चाहें वह बच्चे को दूध पहुंचाने की बात हो या फिर छेड़खानी करने वाले को सबक सिखाना हो.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















