Bengaluru Blast: बेंगलुरु के फेमस रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट, 5 लोग गंभीर रूप से घायल, जांच जारी
Bengaluru Blast: ये विस्फोट बेंगलुरु के वाइट फील्ड्स में 80 फीट रोड पर स्थित रामेश्वरम कैफे में हुआ. ये शहर का बहुत ही फेमस कैफे है.

Blast In Bengaluru: बेंगलुरू के लोकप्रिय रेस्तरां रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार (01 मार्च) को ब्लास्ट होने के बाद आग लगने से कम से कम पांच लोग घायल हो गए. संदेह है कि एक सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण आग लगी. पुलिस ने यह जानकारी दी. घायल व्यक्तियों की वास्तविक संख्या के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है, हालांकि पुलिस ने कहा कि कम से कम पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.
कुन्दनहल्ली इलाके में स्थित रामेश्वरम कैफे में विस्फोट होने से आग लग गई. पुलिस और अग्निशमन कर्मी स्थिति पर काबू पाने के लिए वहां पहुंच गए हैं. यह कैफे बेंगलुरु के सबसे लोकप्रिय फूड जॉइंट्स में से एक है. रेस्टोरेंट में 3 लोग काम कर रहे थे. खाना खाने आई एक महिला समेत चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. इन घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | Karnataka | An explosion occurred at The Rameshwaram Cafe in Whitefield, Bengaluru. Injuries reported. Details awaited.
— ANI (@ANI) March 1, 2024
Whitefield Fire Station says, "We received a call that a cylinder blast occurred in the Rameshawaram cafe. We reached the spot and we are analysing… pic.twitter.com/uMLnMFoHIm
सिलेंडर से ब्लास्ट होने की आशंका
अधिकारियों ने कहा कि यह घटना सिलेंडर विस्फोट के कारण होने की आशंका है. हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि ये ब्लास्ट किस वजह से हुआ. पुलिस ने आतंकी पहलू होने की आशंका से इनकार किया है. इस बीच, व्हाइटफील्ड फायर स्टेशन ने कहा कि उन्हें फोन आया था कि रमेश्वरम कैफे में सिलेंडर विस्फोट हुआ है. फिलहाल स्थिति का विश्लेषण किया जा रहा है.
#WATCH | An explosion occurred at The Rameshwaram Cafe in Whitefield, Bengaluru. Injuries reported. Details awaited. pic.twitter.com/9Ay3zBq3vr
— ANI (@ANI) March 1, 2024
डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने बेंगलुरु दौरे के दौरान इसी रामेश्वरम कैफे में डोसा और फिल्टर कॉफी का आनंद लिया था और इसकी फोटो भी शेयर की थीं. कार्तिक आर्यन को रामेश्वरम कैफे के बाहर डोसा की प्लेट लिए खड़े देखा गया था.
ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, इंफाल की DM यूनिवर्सिटी के पास बम धमाके में एक शख्स की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























