एक ही दिन दक्षिण भारत के 2 राज्यों का दौरा करेंगे अमित शाह, तमिलनाडु में साइकिल रैली को दिखाएंगे हरी झंडी
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की 7 मार्च को गुजरात और पश्चिम बंगाल से एक साथ 'साइक्लोथॉन' शुरू होगी. ये साइकिल रैली 25 दिनों में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करेगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (7 मार्च, 2025) तमिलनाडु के रानीपेट जिले के थक्कोलम से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की एक साइकिल रैली को वीडियो लिंक के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे. ये साइकिल रैली (CISF) के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर देश के पश्चिमी और पूर्वी समुद्र तटों से होकर गुजरेगी. 7 मार्च को ही अमित शाह बेंगलुरु के एक अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर जानकारी देते हुए कर्नाटक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने बताया कि 7 मार्च को गृह मंत्री तमिलनाडु से बेंगलुरु आएंगे, जहां वो नेलमंगला में विश्वतीर्थ महास्वामी की तरफ से बनाए गए अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ' वो (अमित शाह) बेंगुलरु में सिर्फ इसलिए आ रहे हैं. उनका ये दौरा किसी तरह की राजनीति से नहीं जुड़ा है'.
कन्याकुमारी में समाप्त होगी साइकिल रैली
तमिलनाडु के रानीपेट में 7 मार्च को ही अमित शाह सीआईएसएफ की साइकिल रैली को भी हरी झंडी दिखाएंगे. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की 6,553 किलोमीटर लंबी इस साइकिल रैली में कुल 125 साइकिल चालक होंगे, जिनमें 14 महिलाएं भी शामिल हैं. 7 मार्च को गुजरात और पश्चिम बंगाल से एक साथ 'साइक्लोथॉन' शुरू होगी. ये साइकिल रैली 25 दिनों में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करेगी. पश्चिमी की तरफ 3,775 किलोमीटर और पूर्वी तरफ 2,778 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली ये रैली 31 मार्च को कन्याकुमारी में समाप्त होगी.
सीआईएसएफ की साइकिलिंग टीमें करेंगी जागरूक
जानकारी देते हुए सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अजय दहिया ने कहा, 'तटीय सुरक्षा हमारे देश के लिए सर्वोपरि है और सीआईएसएफ 12 प्रमुख बंदरगाहों और एक छोटे बंदरगाह पर यह कार्य कर रहा है'. उन्होंने आगे कहा, 'साइकिल रैली का विषय सुरक्षित तट और समृद्ध भारत है. सीआईएसएफ की साइकिलिंग टीमें तटीय आबादी को ड्रग्स और हथियारों की तस्करी से उत्पन्न खतरों के बारे में जागरूक करेंगी'.
सीआईएसएफ के डीआईजी अजय दहिया ने बताया कि लगभग 2 लाख कर्मियों वाली सीआईएसएफ की स्थापना 1969 में की गई थी. यह देश के 68 नागरिक हवाई अड्डों की सुरक्षा करती है और इसके अलावा परमाणु और एयरोस्पेस क्षेत्र, निजी क्षेत्र और ताजमहल और लाल किला जैसे ऐतिहासिक स्मारकों में कई सुविधाओं को आतंकवाद-रोधी सुरक्षा कवर प्रदान करती है.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL























