ओवैसी का दावा, चीन ने 1000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा किया, पीएम मोदी जवाब दें
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी चीन के मुद्दे पर लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने संसद में दिए गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को 'घिनौना मजाक' करार दिया.

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है. गुरुवार को ओवैसी ने ट्वीट किया, "चीन ने 1000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है, जिसमें से 900 वर्ग किमी देप्सांग में है. अभी तक राजनाथ सिंह ने देप्सांग के बारे में कुछ नहीं कहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए यह असुविधाजनक हो सकता है लेकिन इस समय आप संसद को जानकारी देने से रोक रहे हैं. आप सांसदों के प्रति जवाबदेह हैं."
इससे पहले बुधवार को भारत-चीन सीमा विवाद पर संसद में दिए गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को ओवैसी ने 'घिनौना मजाक' करार दिया था. ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, "मैंने ऐसा बयान नहीं देखा है जो इतना कमजोर और अपर्याप्त हो. यह राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर एक 'घिनौना मजाक' है. रक्षा मंत्री के बयान पर मुझे संसद में बोलने की अनुमति नहीं थी. अगर इजाजत मिलती तो पूछता कि रक्षा मंत्री क्यों नहीं कहते कि चीन ने हमारी एक हजार वर्ग किमी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है? इस अवैध कब्जे के लिए जिम्मेदार कौन है?"
ओवैसी ने ट्विटर के जरिए सरकार से सिलसिलेवार कई सवाल किए. उन्होंने कहा, "सरकार हमारे बंदी सैनिकों के बारे में सच क्यों नहीं बता रही है? आपने संसद को यह क्यों नहीं बताया कि आपने चीन से यथास्थिति अप्रैल 2020 से पहले के मुताबिक बरकरार रखने की मांग की है? क्या आपने मांग की है कि वर्तमान स्थिति को यथास्थिति माना जाए?"
ओवैसी ने आगे लिखा, "आप दोनों पक्षों के सैन्य अधिकारियों के बीच हो रही बातचीत के बारे में बात कर रहे हैं. जब पिछली बातचीत फेल हो गई है तब क्या ये बातचीत सफल होंगी? सशस्त्र बलों को सरकार ने क्या राजनीतिक मार्गदर्शन दिया है? राजनीतिक नेतृत्व इस प्रक्रिया को अपने हाथ में क्यों नहीं ले रही है? सेना को प्रतिनिधि क्यों बनाया जा रहा है?"
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























