Next Maharashtra CM: महाराष्ट्र में CM बदलने की संभावना वाले चंद्रकांत पाटिल के बयान को आदित्य ठाकरे ने किया खारिज, जानें क्या कहा
Aditya Thackeray on Chandrakant Patil: उद्धव ठाकरे की जगह आदित्य ठाकरे को CM बनाने के चंद्रकांत पाटिल के बयान पर NCP MP फौजिया खान ने बातचीत में कहा कि चंद्रकांत पाटिल को अपनी हद में रहना चाहिए.

Aditya Thackeray on Next CM: महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के राज्य में मुख्यमंत्री बदले जाने की संभावना वाले बयान को आदित्य ठाकरे ने खारिज कर दिया है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे की तबीयत बिल्कुल ठीक है. इससे पहले, चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि बीमारी की वजह से उद्धव ठाकरे अगर सीएम पद छोड़ते हैं तो फिर वे पत्नी रश्मि या बेटे आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बना सकते हैं. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि खराब सेहत की वजह से मुख्यमंत्री 45 दिनों से भी ज्यादा वक्त से सीएम गायब है. ऐसे में उन्हें अपने पद का चार्ज किसी और को सौंपना चाहिए.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे को खराब सेहत की वजह से अपना चार्ज किसी और को दे देना चाहिए, इसको लेकर जिद नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन बिना मुख्यमंत्री के नहीं चल सकता है, हर काम के लिए सीएम चाहिए. ऐसे में किसी और को यह चार्ज देना चाहिए. पाटिल ने कहा कि सबसे अच्छा च्वाइस वही है कि आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर NCP पर विश्वास नहीं है तो आदित्य ठाकरे को CM का चार्ज सौंपे ऐसा हमें लगता है.
इधर, उद्धव ठाकरे की जगह रश्मि ठाकरे या आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने के चंद्रकांत पाटिल के बयान पर एनसीपी सांसद फौजिया खान ने बातचीत में कहा कि चंद्रकांत पाटिल को अपनी हद में रहना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि आखिर वह कैसे तय कर सकते हैं कि सीएम कौन बनेगा या कौन नहीं बनेगा. यह उनकी विशफुल थिंकिंग होगी.
वहीं, चंद्रकांत पाटिल के बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बात को आगे बढ़ाते हुए यहां तक कह दिया कि अगर उद्धव जी की तबीयत ठीक नहीं है और मुख्यमंत्री किसी और को बनाना है तो देवेंद्र फडणवीस को बना लें. बीजेपी और शिवसेना का ढाई-ढाई साल वाला फार्मूला यहां पर आकर दोनों साथ आ सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























