World Book Fair: फ्री एंट्री से लेकर हर वॉर तक... वर्ल्ड बुक फेयर में इस बार क्या-क्या होगा खास? जानें पूरी डिटेल
World Book Fair Delhi dates: लोगों को बुक फेयर का इंतजार साल भर रहता है. देश के हर राज्य से लोग यहां अपनी पसंदीदा किताब खरीदने और घूमने आते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इस बार क्या खास है.

New Delhi World Book Fair 2026: भारत में किताबों से जुड़े लोगों के लिए नई दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर हर साल किसी त्योहार से कम नहीं होता. वक्त के साथ यह आयोजन सिर्फ किताबों की खरीद-फरोख्त तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब यह विचारों, कल्चर और संवाद का बड़ा मंच बन चुका है. साल 2026 में इसका 53वां संस्करण 10 से 18 जनवरी तक राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा.
क्या है इस बार खास
इस बार वर्ल्ड बुक फेयर को एक खास पहचान उसकी थीम दे रही है. मेला भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित होगा. थीम रखी गई है "Indian Military History: Valour and Wisdom @75", इसमें आजादी के बाद सेना के योगदान, साहस और रणनीतिक समझ को सामने लाया जाएगा. इसके लिए एक अलग थीम पवेलियन तैयार किया गया है, जहां सैन्य इतिहास से जुड़ी किताबें, विजुअल डिस्प्ले और खास प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी. मेले में आने वालों के लिए सबसे बड़ी राहत यह है कि इस बार भी एंट्री पूरी तरह निशुल्क रखी गई है. सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक लोग बिना टिकट मेले का आनंद ले सकते हैं।. दिल्ली मेट्रो से आने वालों के लिए सुप्रीम कोर्ट स्टेशन से फ्री शटल सेवा भी उपलब्ध रहेगी.
View this post on Instagram
भारतीय सेना की ताकत की खास पेशकश
थीम पवेलियन में भारतीय सेना की ताकत और विरासत को बेहद खास तरीके से पेश किया जाएगाच यहां देश की सैन्य उपलब्धियों, युद्ध रणनीतियों और वीरता की कहानियों को आधुनिक तकनीक और प्रदर्शनों के जरिए दिखाया जाएगा, साथ ही कई सत्रों में रक्षा विशेषज्ञ और पूर्व सैनिक अपने अनुभव साझा करेंगे. इस बार मेले में अंतरराष्ट्रीय रंग भी खूब नजर आएगा. कई देशो के पब्लिशर्स, लेखक और सांस्कृतिक संस्थान इसमें हिस्सा लेंगे, विदेशी लेखकों की किताबें, बातचीत के सेशन और सांस्कृतिक कार्यक्रम पाठकों के लिए खास आकर्षण होंगे.
View this post on Instagram
ये चेहरे रहेंगे मौजूद
लेखकों और कलाकारों की मौजूदगी भी इस बार मेले को खास बनाएगी. स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी, कैलाश सत्यार्थी, पीयूष मिश्रा, दुर्जॉय दत्ता और रिकी केज जैसे नाम चर्चाओं और सत्रों में शामिल होंगेसाहित्य, सिनेमा और संगीत से जुड़े जाने-माने चेहरे पाठकों से संवाद करेंगे. बच्चों के लिए अलग पवेलियन तैयार किया गया है, वहीं डिजिटल रीडर्स के लिए ई-बुक्स का बड़ा कलेक्शन भी उपलब्ध रहेगा. फ्री एंट्री, इंटरनेशनल मौजूदगी और इतने अलग-अलग कार्यक्रमों के साथ वर्ल्ड बुक फेयर 2026 सिर्फ किताबों का मेला नहीं, बल्कि पढ़ने की संस्कृति और विचारों के लिए एक मंच तैयार होने जा रहा है.
जयपुर जाने वालों को लगा तगड़ा झटका, इन टूरिस्ट पॉइंट्स पर टिकट के रेट हुए दोगुने
Source: IOCL
























