घर के अंदर लगाएं ये पौधें खूबसूरती बढ़ाने के साथ साथ खुशबू भी बिखेरेंगे
Home plants: घर को खूबसूरत बनाने के लिए पेड़-पौधों का इस्तेमाल किया जा सकता है. घर में पेड़-पौधों को लगाने से घर की खूबसूरती के साथ साथ घर का वातावरण भी अच्छा होगा.

Home plants ideas: अपने घर को खूबसूरत हर कोई दिखाना चाहता है. घर को खूबसूरत बनाने के लिए लोग अपने घर में फोटो फ्रेम, पेटिग्स लगाते हैं लेकिन पेड़-पौधों से भी आप अपने घर को बहुत अच्छा सजा सकते हैं. पेड़-पौधों को घर पर लगाने से घर का वातावरण शुद्ध रहेगा. साथ में आपका घर हरा-भरा भी दिखेगा. घर में पेड़-पौधे लगाने से घर का माहौल भी अच्छा रहेगा.
अगर आप अपने घर में पेड़-पौधे लगाने का सोच रहे हैं तो आप अपने घर में कुछ ऐसे पौधे लगा सकते हैं जो घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ साथ घर में खुशबू भी बनाएं रखेंगे. आइए जानते हैं इन्ही पौधों के बारे में.
ऑर्किड
ऑर्किड का पौधा आप घर पर लगा सकते हैं. ऑर्किड का फूल बहुत ही सुंदर और आकर्षक होता है. इस पौधे को घर पर लगाने से घर की खूबसूरती बढ़ जाएगी.
लैवेंडर
लैवेंडर के फूल घर में सजाने के लिए बेस्ट चॉइस है.लैवेंडर के फूलों में से काफी अच्छी खुशबू आती है. इन्हे घर में लगाने से आपका मूड भी फ्रेश रहेगा.
प्लूमेरिया
प्लूमेरिया का फूल देखने में काफी सुंदर होता है. इस पौधे पर पीले और नारंगी के फूल आते हैं, जिनमें से खुशबू भी काफी अच्छी आती है. इन फूलों की खुशबू काफी स्टॉग होती है .
पीस लिली
पीस लिली सफेद रंग के फूल होते हैं जो शांति का प्रतीक होते हैं. पीस लिली को आप घर में लगा सकते हैं. पीस लिली को घर में लगाने से घर का वातावरण काफी अच्छा रहेगा.
कैलेडियम
कैलेडियम के पौधे के पत्ते बाकी पौधों के पत्ते से काफी अलग होते हैं. इस पौधे के पत्ते पर गुलाबी, सफेद और हरे रंग से डिजाइन बना होता है. ऐसे में आप कैलेडियम को अपने घर पर रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बच्चों की चिढ़ से हो गए हैं परेशान तो अपनाएं ये तरीका, बड़े काम के हैं ये टिप्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























