Pregnancy Tips: प्रेग्नेंसी में आ रही समस्याओं को दूर करने का आयुर्वेदिक उपाय
Pregnancy Problems: आज के समय में भारी संख्या में यंग महिलाएं प्रेग्नेंसी ना होने संबंधी समस्याओं का सामना कर रही हैं. इसके प्रभावी आयुर्वेदिक उपचार (Ayurvedic Treatment) के विषय में यहां बताया गया है

Want to get Pregnant: प्रेग्नेंट होना किसी भी महिला के लिए दुनिया की सबसे बड़ी खुशखबरी मिलने वाला अहसास होता है. साथ ही बच्चे को जन्म देना (Child birth) महिला के लिए एक संपूर्णता का अहसास लिए हुए होता है. जब एक महिला बच्चे को जन्म देती है तो यह खुद उस महिलाए के लिए नया जन्म होने जैसा होता है. लेकिन आज के समय में बहुत बड़ी संख्या में युवा महिलाएं प्रेग्नेंसी (Pregnancy issues) ना हो पाने की समस्या से जूझ रही हैं.
गर्भधारण करने में आ रही समस्याओं को लेकर हम पहले भी कई बार बात कर चुके हैं. ये ज्यादातर समस्याएं खराब लाइफस्टाइल और देर से शादी करने के कारण हो रही हैं. अब बात करते हैं कि प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करने की क्षमता को कैसे बढ़ाया जा सकता है. क्या वाकई ऐसा कोई उपाय है? तो उत्तर है हां. आयुर्वेद में ऐसी कई प्राकृतिक औषधियों के बारे में विस्तार से बताया गया है, जो गर्भधारण करने की क्षमता में वृद्धि करती हैं और इस प्रक्रिया को आसान बनाती हैं. ऐसी ही एक औषधि के बारे में हम यहां बात कर रहे हैं.
गर्भधारण के लिए आयुर्वेदिक उपाय
प्रेग्नेंसी संबंधी ज्यादातर समस्याओं को दूर करने, ओवरी की सेहत में सुधार करने, ओवल्यूशन को बेहतर बनाने इत्यादि के लिए अशोक नामक आयुर्वेदिक औषधि का सेवन करने से लाभ मिलता है. अशोक एक पेड़ होता है, जिस पर अमरस जैसे आकार का फल भी आता है. इस पेड़ के पत्ते,फल, छाल इत्यादि सभी महिलाओं की सेहत के लिए संजीवनी बूटी की तरह हैं.
कैसे करें अशोक का सेवन?
अशोक का चूर्ण आपको किसी भी आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आराम से मिल जाएगा. इस चूर्ण को प्रतिदिन दो बार लेना है. आप नाश्ता करने और रात का भोजन करने के कम से कम दो घंटे बाद दूध के साथ इस चूर्ण का सेवन करें. एक गिलास गाय के दूध के साथ एक चम्मच चूर्ण. हमने आपको यहां इस दवा के सेवन की विधि जरूर बताई है लेकिन आपके लिए उचित यही है कि आप किसी अच्छे आयुर्वेदिक वैद्य के मार्गदर्शन में इस दवा का सेवन करें. ताकि आपके घर में जल्द से नन्हे-मुन्ने की किलकारियां गूंजें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: मॉनसून में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, सुरक्षित होगा पूरा परिवार
यह भी पढ़ें: इन कारणों से भी हो सकती है आंख फड़कने की समस्या, डरें नहीं जागरूक बनें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















