प्रेग्नेंसी में हाई ब्लड प्रेशर दिल की बीमारियों के लिए खतरा!
एक रिसर्च में कहा गया है कि जिन महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है, उन्हें बाद में दिल से जुड़ी गंभीर बीमारियां और डिप्रेशन होने का खतरा रहता है.

टोरंटो: हाल ही में सामने आई एक रिसर्च में कहा गया है कि जिन महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है, उन्हें बाद में दिल से जुड़ी गंभीर बीमारियां और डिप्रेशन होने का खतरा रहता है. रिसर्च में सामने आया है कि जिन महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान उच्च रक्तचाप की शिकायत होती है, उनमें सामान्य महिलाओं के मुकाबले दिल की गंभीर बिमारियां होने का खतरा दोगुना तक बढ़ जाता है. ऐसी महिलाओं में गर्भावस्था के बाद डिप्रेशन होने का खतरा पांच गुना तक बढ़ जाता है. मैकगिल यूनिर्वसिटी की डॉक्टरल कैंडिडेट सोनिया ग्रांडी ने बताया कि यह रिसर्च बताता है कि गर्भावस्था के दौरान उच्च रक्तचाप की शिकायत वाली महिलाओं की लंबे समय तक निगरानी करने की जरूरत है, ताकि उन्हें दिल की बीमारी के खतरों से समय रहते बचाया जा सके." शोध-पत्रिका 'पेडियाट्रिक एंड पेरिनैटल एपिडीमियोलॉजी' में ये रिसर्च पब्लिश हुई है. गर्भावस्था के दौरान उच्च रक्तचाप की शिकायत के कारण प्रीक्लैंपसिया जैसी गंभीर स्थिति का भी सामना करना पड़ सकता है, जो मां और बच्चे दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. यह रिसर्च पहली बार गर्भ धारण करने वाली 1,46,748 महिलाओं पर किया गया. नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























