जिम में हार्ट अटैक के बाद अब 20 साल के लड़के की ब्रेन हैमरेज से मौत, जानें क्या होते हैं इसके लक्षण
कोझिकोडे के रहने वाले एक 20 साल के लड़के की ब्रेन हेमरेज के कारण मौत हो गई. लड़के का नाम सलमान फारिस था. सोमवार की शाम सलमान अपने घर के पास वाले जिम में वर्कआउट कर रहा था.

हार्ट अटैक आजकल आम बात हो गई है. आए दिन हम हार्ट अटैक को लेकर तरह-तरह की खबर सुनते हैं. रेस्तरां, जिम, डांस, बैठे-बैठे हार्ट अटैक से जुड़ी कई अजीबोगरबी खबर आए दिन हमारे सामने आती रहती है. लेकिन सबसे हैरानी की बात यह है कि आजकल ये किसी भी उम्र के व्यक्ति को अपना शिकार बना रही है. सबसै डरवानी बात यह है कि 12 और 20 साल के बच्चों को भी हार्ट अटैक पड़ रहे हैं. आज सुबह कोझिकोडे से 20 साल के लड़के की मौत की खबर ने सबको चौंका कर रखा दिया.
20 साल के लड़के की हार्ट अटैक से मौत
कोझिकोडे के रहने वाले एक 20 साल के लड़के की ब्रेन हेमरेज के कारण मौत हो गई. लड़के का नाम सलमान फारिस था. सोमवार की शाम सलमान अपने घर के पास वाले जिम में वर्कआउट कर रहा था. उसी दौरान उसे हार्ट अटैक पड़ी. जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. जहां पर डॉक्टर ने बताया कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ है. ब्रेन हेमरेज के कारण सलमान को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. लेकिन सलमान जिंदगी की जंग हार गया और बुधवार की सुबह हॉस्पिटल में ही उसकी मौत हो गई.
आजकल जिम मेें हार्ट अटैक की घटना आए दिन सामने आ रही है. डॉक्टर इसके पीछे के कई कारण बताते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट से जब हमने इस बारे में बात की तो उनका साफ कहना है कि कम उम्र में हार्ट अटैक के कई कारण हो सकते हैं. जैसे नींद की कमी, खराब लाइफस्टाइल, गलत खानपान, स्मोकिंग, ड्रिंकिंग, फैमिली हिस्ट्री या जेनेटिक कारण भी हो सकता है. यह कम उम्र में ही बढ़ता हुआ कोलेस्ट्रॉल. वहीं ब्रेन हेमरेज के कई कारण हो सकते हैं. आज हम इस आर्टिकल में इसके लक्षण और कारण के बारे में विस्तार से बात करेंगे.
ब्रेन हेमरेज क्यों होता है साथ ही जानें इसके लक्षण
हाई बीपी की वजह से भी दिमाग के नसों को जो ब्लड वेसेल्स की दीवारों को नुकसान पहुंचा सकता है और ब्लड वेसेल्स की ब्लीडिंग या फटने का कारण बन सकती है.
ब्रेन में होने वाली ब्लड क्लॉटिंग की वजह से भी ब्रेन हेमरेज का कारण बन सकती है.
धमनियों में फैट जमा होने या एथेरोस्क्लेरोसिस की वजह से भी ब्रेन हेमरेज का खतरा बढ़ता है.
टूटा हुआ सेरेब्रल एन्यूरिज्म यानी कि ब्लड वेसेल्स की दीवार में एक कमजोर स्थान जो फूल जाता है और फट जाता है.
दिमाग की नसों की दीवारों के अंदर अमाइलॉइड प्रोटीन यानी सेरेब्रल अमाइलॉइड एंजियोपैथी की वजह से भी ब्रेन हेमरेज होता है.
ब्रेन ट्यूमर जो दिमाग के टिशूज पर दबाव डालता है इससे भी ब्लीडिंग हो सकती है और ब्रेन हेमरेज हो जाता है.
धूम्रपान, खूब शराब पीना या कोकीन पीने से भी ब्रेन हेमरेज का खतरा बढ़ता है.
गर्भावस्था में एक्लम्पसिया और इंट्रावेंट्रिकुलर ब्लीडिंग के कारण भी ब्रेन हेमरेज का कारण बन सकता है.
ब्रेन हेमरेज कैसे होता है?
ब्रेन हेमरेज के कई कारण हो सकते हैं. जब ब्रेन को सही मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है तो दिमाग के सेल्स मरने लगते हैं. ऐसे में शरीर के गतिविधियां प्रभावित होने लगते हैं. जिसे इंट्राक्रानियल हेमरेज या सेरेब्रल हेमरेज कहा जाता है. ऐसे में अगर तीन से चार मिनट से अधिक समय तक ऑक्सीजन की कमी हो जाए तो इससे दिमाग की नसें बुरी तरह से प्रभावित होती है. इससे दिमाग की नसें काफी ज्यादा प्रभावित होती है.
यह भी पढ़ें : श्रद्धा कपूर सा कर्वी फिगर पाने की है चाहत तो आज से ही फॉलो करें ये रूटीन
ब्रेन हेमरेज से कैसे बच सकते हैं?
ब्रेन हेमरेज से बचना है तो हमेशा अपना बीपी चेक करवाते रहें. खासकर हाई बीपी के मरीज को तो अक्सर अपना बीपी चेक करवाते रहना चाहिए. हाई कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए वजन कंट्रोल में रहना बेहद जरूरी है. ऐसे में शराब कम पिएं साथ ही साथ हेल्दी डाइट लें और रोजाना एक्सरसाइज करें. डायबिटीज है तो शुगर को हमेशा कंट्रोल में रखें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















