रक्षाबंधन पर घर में ही बनाएं ये हेल्दी मिठाइयां, नोट कर लें रेसिपी
Healthy Sweets for Rakshabandhan: इस रक्षाबंधन घर पर बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर हेल्दी मिठाइयां. जानिए 3 आसान और पौष्टिक मिठाई रेसिपीज जो सबको आएंगी पसंद.

Healthy Sweets for Rakshabandhan: राखी का रिश्तों की मिठास, बचपन की शरारतों और भाई-बहन के प्यार की खुशबू से भरा होता है. इस दिन का एक और खास हिस्सा होता है मिठाई, लड्डू, बर्फी या खीर, जो हर घर में प्यार से बनाई जाती है. आजकल के दौर में जब सेहत भी उतनी ही जरूरी है जितना स्वाद, तो क्यों न इस रक्षाबंधन पर कुछ ऐसा बनाया जाए जो स्वादिष्ट भी हो और हेल्दी भी?
रक्षाबंधन का त्योहार नज़दीक आते ही बाज़ार मिठाइयों से सज जाता है. लेकिन बाहर की मिठाइयों में शुगर और मिलावटी चीजें होने का डर हमेशा बना रहता है. इसलिए इस बार क्यों न घर पर बने पौष्टिक और स्वादिष्ट विकल्प आजमाए जाएं? यहां हम लाए हैं 3 ऐसी हेल्दी मिठाई रेसिपीज़ जो झटपट बनती हैं और सभी को पसंद आएंगी.
ये भी पढ़े- गुलाब जामुन परांठा रेसिपी: महज 45 मिनट में बन जाएगी यह डिश
ड्राई फ्रूट्स लड्डू
- खजूर– 1 कप (बीज निकालकर बारीक काट लें)
- बादाम, काजू, अखरोट– 1 कप (कटे हुए)
- घी– 1 बड़ा चम्मच
- तिल– 2 बड़े चम्मच
- एक कढ़ाई में घी गर्म करें, उसमें सारे ड्राई फ्रूट्स हल्के भून लें
- खजूर डालें और अच्छी तरह मिक्स करें
- गैस बंद करके मिश्रण को हल्का ठंडा होने दें और फिर गोल लड्डू बना लें
- बिना शक्कर की ये मिठाई स्वाद और एनर्जी से भरपूर है
ओट्स और गुड़ की बर्फी
- ओट्स– 1 कप (भूनकर पीस लें)
- गुड़– 1/2 कप
- नारियल (कद्दूकस किया हुआ)– 1/2 कप
- घी– 2 चम्मच
- एक कढ़ाई में घी गर्म करें, उसमें नारियल और ओट्स भूनें
- अलग पैन में गुड़ को थोड़ा पानी डालकर पिघलाएं
- गुड़ का मिश्रण ओट्स और नारियल में डालें और अच्छे से मिक्स करें
- एक थाली में सेट करें, ठंडा होने के बाद टुकड़ों में काट लें
मूंग दाल की बर्फी
- मूंग दा – 1 कप (भिगोकर पीस लें)
- नारियल– 1/4 कप
- देसी घी– 2 चम्मच
- शहद या खजूर पेस् – 1/2 कप
- इलायची पाउडर– 1/2 चम्मच
- मूंग दाल को घी में भूनें जब तक वह हल्की सुनहरी हो जाए
- उसमें नारियल और खजूर पेस्ट मिलाएं
- अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इलायची पाउडर डालें
- मिश्रण को थाली में फैलाएं, ठंडा होने दें और फिर काट लें
इस रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहन को दें प्यार, स्वाद और सेहत से भरा तोहफा. बाहर की मिठाइयों की जगह घर की बनी ये हेल्दी मिठाइयाँ सिर्फ स्वाद में ही नहीं, भावनाओं में भी खास हैं.
Source: IOCL






















