यमन से लेकर कुवैत तक, इन मुस्लिम देशों में रहते हैं सबसे ज्यादा भारतीय
Muslim Countries WIth Most Indians: दुनिया के कई देशों में भी भारतीय बड़ी तादाद में बसे हुए हैं. इनमें से कई मुस्लिम देश भी हैं. चलिए आपको बताते हैं किन मुस्लिम देशों में रहते हैं सबसे ज्यादा भारतीय.

भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. यहां करोड़ों लोग रहते हैं. लेकिन सिर्फ भारत में ही नहीं दुनिया के कई देशों में भी भारतीय बड़ी तादाद में बसे हुए हैं. इनमें से कई मुस्लिम देश भी हैं. जहां भारतीयों की मौजूदगी काफी ज्यादा है. नौकरी, बिजनेस या बेहतर जिंदगी की तलाश में लाखों भारतीय खाड़ी देशों समेत कई मुस्लिम देशों में जाकर बस चुके हैं.
यह लोग वहां की अर्थव्यवस्था का भी अहम हिस्सा बन चुके हैं. खास बात यह है कि खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीय सिर्फ मजदूर या कामगार ही नहीं. बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियों में ऊंचे पदों पर भी हैं. चलिए आपको बताते हैं कि यमन से लेकर कुवैत तक किन मुस्लिम देशों में रहते हैं सबसे ज्यादा भारतीय.
इन मुस्लिम देशों में रहते हैं सबसे ज्यादा भारतीय
सऊदी अरब
- सबसे ज्यादा भारतीय सऊदी अरब में रहते हैं. यहां करीब 26 लाख भारतीय बसे हुए हैं. बड़ी संख्या में मजदूर, इंजीनियर, डॉक्टर्स और बिजनेस करने वाले लोग यहां रहते हैं. भारतीयों का वहां की ऑयल इंडस्ट्री और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में अहम योगदान है. सऊदी सरकार के कई डिपार्टमेंट्स में भी भारतीय काम करते हैं.
संयुक्त अरब अमीरात
- यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात भारतीय प्रवासियों का दूसरा सबसे बड़ा ठिकाना है. यहां करीब 34 लाख भारतीय रहते हैं. दुबई और अबूधाबी जैसे शहरों में भारतीय बड़ी तादाद में हैं. होटल इंडस्ट्री से लेकर आईटी और हेल्थ सेक्टर तक हर जगह भारतीय नजर आते हैं. बड़ी कंपनियों के सीईओ तक भारतीय हैं. हाल ही में कई बाॅलीवुड सेलेब्रिटी भी यूएई शिफ्ट हुए हैं.
यह भी पढ़ें: क्या पुलिस आपसे बिना पूछे आपके घर का ताला तोड़ सकती है? ये रहा जवाब
कुवैत
- कुवैत में भी भारतीयों की संख्या अच्छी-खासी है. यहां लगभग 10 लाख भारतीय रहते हैं. इनमें बड़ी संख्या में टेक्नीशियन, ड्राइवर, और हेल्पर्स शामिल हैं. कई भारतीय यहां छोटी दुकानें और बिजनेस भी चलाते हैं. खासकर केरल और तमिलनाडु के लोग ज्यादा हैं.
ओमान
- ओमान में करीब 8 लाख भारतीय रहते हैं. यहां ज्यादातर लोग कंस्ट्रक्शन, ट्रांसपोर्ट और रिटेल सेक्टर में काम करते हैं. मस्कट जैसे शहरों में भारतीय समुदाय काफी एक्टिव है. भारतीय स्कूल, मंदिर और सांस्कृतिक संगठन भी यहां मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में 16 साल के युवा डाल सकेंगे वोट, जानें किस देश में सबसे कम है यह उम्र?
कतर
- कतर में भी लगभग 7 लाख भारतीय बसे हुए हैं. फुटबॉल वर्ल्ड कप की तैयारियों के दौरान बड़ी संख्या में मजदूर भारत से यहां गए थे. लेकिन इसके अलावा भी यहां आईटी, बैंकिंग और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर में भारतीय अच्छी संख्या में काम कर रहे हैं.
बहरीन
- बहरीन में करीब 3.5 लाख भारतीय रहते हैं. छोटे दुकानदारों से लेकर बड़ी कंपनियों में काम करने वाले प्रोफेशनल्स तक यहां भारतीयों की एक बड़ी कम्युनिटी है. बहरीन का आर्थिक ढांचा काफी हद तक भारतीय वर्कफोर्स पर निर्भर है.
यमन
- यमन में भारतीयों की संख्या बाकी खाड़ी देशों के मुकाबले कम है, लेकिन वहां भी करीब 3 लाख भारतीय रहते हैं. यहां ज्यादातर लोग ट्रेडिंग, रिटेल और सर्विस सेक्टर से जुड़े हैं. यमन में लंबे समय से चल रहे संघर्ष के बावजूद भारतीयों का वहां आना-जाना जारी है.
यह भी पढ़ें: किस देश के नेशनल फ्लैग की शान है मंदिर, जानिए वहां कितनी है हिंदुओं की संख्या
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















