समंदर से परमाणु बम क्यों फायर नहीं कर सकता है पाकिस्तान, यही है सबसे बड़ी कमजोरी
भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु बम की क्षमता से संपन्न देश हैं, लेकिन भारत की तरह पाकिस्तान के पास समंदर से परमाणु हमला करने की क्षमता नहीं है. चलिए, जानते हैं कि ऐसा क्यों है,

पूरी दुनिया में 9 ऐसे देश हैं जिनके पास परमाणु बम की क्षमता है. इन 9 देशों में भारत और पाकिस्तान दोनों शामिल हैं. यही कारण है कि पाकिस्तान आए दिन परमाणु बम की धमकी देता रहता है. इसका उदाहरण हमें भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान भी देखने को मिला, जब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने परमाणु हमले की धमकी दे दी थी. पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार होने के बाद भी कई कमजोरियां भी हैं, उनमें से एक है कि पाकिस्तान समंदर से परमाणु बम फायर नहीं कर सकता है. चलिए, आपको बताते हैं कि वह कौन सी कमजोरी है जिसके चलते पाकिस्तान समंदर से परमाणु बम फायर नहीं कर सकता है.
कौन सी कमजोरी
दुनिया में कई ऐसे देश हैं जिनके पास न्यूक्लियर ट्रायड की क्षमता है यानी कि ऐसे देश तीनों माध्यमों थल, वायु और जल से परमाणु हमला करने की क्षमता रखते हैं जिसमें पहले नम्बर पर लैंड-बेस्ड मिसाइल्स होती हैं, जिनसे परमाणु हमला किया जाता है. दूसरे नम्बर पर एयरक्राफ्ट से गिराए जाने वाले बम शामिल होते हैं और तीसरे नम्बर पर समंदर से दुश्मन पर हमला करने के लिए सबमरीन या समंदर से छोड़े जाने वाली मिसाइल्स होती हैं. पाकिस्तान पहले दो तरीके से हमला करने में सक्षम है, लेकिन अगर समंदर से परमाणु हमला करने की बात हो तो पाकिस्तान की कमजोरी खुलकर सामने आती है. पाकिस्तान के पास अभी तक ऐसी कोई परमाणु पनडुब्बी नहीं है जो समंदर के अंदर से परमाणु मिसाइल को लॉन्च कर सके. यही पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी है.
क्यों है कमजोरी
भारत के पास K-15 और K-4 जैसी SLBM की मिसाइल क्षमता मौजूद है, जो समंदर के अंदर से परमाणु हमला करने में सक्षम है. वहीं, पाकिस्तान अभी SLBM Submarine Launched Ballistic Missile टेक्नोलॉजी में काफी पीछे है. कम डिफेंस बजट और तकनीक अभाव के चलते पाकिस्तान अभी इस क्षमता को हासिल नहीं कर सका है. इसके साथ ही पाकिस्तानी नौसेना भारत के मुकाबले छोटी और कम विकसित है.
इसे भी पढ़ें- किस जानवर का मांस सबसे ज्यादा खाते हैं चीन के लोग? होश उड़ा देगी यह हकीकत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























