हैक हो गया रूस का ऑटोमैटिक परमाणु सिस्टम तो क्या होगा, क्या पूरी दुनिया होगी खत्म?
Dead Hand Doomsday Technology: रूस के पास एक ऐसी परमाणु हथियार प्रणाली है, जो कि ऑटोमेटेड है. इसका सिर्फ नाम ही डरावना नहीं है, बल्कि यह दुनिया तबाह करने की क्षमता रखता है.

जब हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव की स्थिति बनी हुई थी उस वक्त परमाणु बम का जिक्र सबसे ज्यादा सुनने में आ रहा था. यह एक ऐसा विनाशकारी हथियार है, जिससे लाखों लोग एक साथ मौत के मुंह में समा सकते हैं. कई बार ऐसे भी विनाशकारी परमाणु हथियार की प्रणाली चर्चा में आई है, जो कि पूरी दुनिया का सफाया करने में सक्षम है. इसे डेड हैंड कहा जाता है. यह प्रणाली इस वक्त सिर्फ रूस के पास है. यह एक ऐसा न्यूक्लियर हथियार है, जिसमें मिसाइलें खुद ब खुद मिसाइलें उड़ने लगती हैं. रूस के इस घातक हथियार को डूम्सडे डिवाइस कहते हैं. इसका सिर्फ नाम ही डरावना नहीं है, बल्कि यह दुनिया तबाह करने की क्षमता रखता है.
कब बना था डेड हैंड
जब कोल्ड वॉर के वक्त अमेरिका और सोवियत यूनियन के बीच हथियारों की रेस चल रही थी, उस वक्त कुछ खतरनाक चीजों का भी अविष्कार हुआ. इसमें दुनिया का सबसे बड़ा न्यूक्लियर बम डेड हैंड, यानि कि पैरीमीटर सिस्टम भी बना. यह एक ऑटोमेटेड न्यूक्लियर सिस्टम है, जो कि 1980 में सोवियत यूनियन ने बना लिया था. यह सिस्टम सिर्फ मशीनों के भरोसे काम करता है. यह रेडिएशन लेवल, एयर प्रेशर, कम्युनिकेशन फ्रीक्वेंसी, भूकंप जैसी गतिविधि को मॉनिटर करता है.
कैसे काम करता है यह
अगर इनके जरिए पता चला कि न्यूक्लियर अटैक हुआ है, तो यह अपने आप एक्टिव हो जाता है. इसके बाद कमांड एक रॉकेट लॉन्च करता है और इसके अंदर रेडियो ट्रांसमीटर होता है. यह पूरे रूस के न्यूक्लियर सिलोज को फायर का ऑर्डर देता है. इसके बाद इसमें लगीं सारी मिसाइलें उड़ने लग जाती हैं. इस सिस्टम की सबसे डरावनी बात यह है कि इसे इंसानी कमांड की जरूरत नहीं होती है. इसे एक बार ऑन कर दो और अगर रूस पर अटैक हुआ तो ये मशीने अपने आप फैसला लेती हैं कि अब सबकुछ खत्म देना है.
क्या हैक हो सकता है
अब सवाल यह है कि क्या इसे हैक किया जा सकता है, तो इसका जवाब है नहीं. क्योंकि जब रूस को यह पता है कि ये इतना खतरनाक सिस्टम है जिसके जरिए पूरी दुनिया तबाह हो सकती है तो वो इस सिस्टम का कोई भी कम्युनिकेशन कंपोनेंट इंटरनेट पर नहीं होगा, जिससे कि उसे हैक किया जा सके.
यह भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा के हैंडलर दानिश को भारत ने गिरफ्तार करने की बजाय क्यों भेजा पाकिस्तान? ये है वजह
Source: IOCL






















