Union Budget 2025: 12 लाख सालाना तक की इनकम टैक्स फ्री, लेकिन अभी नहीं मिलेगा इसका फायदा, जानें कितना करना पड़ेगा इंतजार?
Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में लोगों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया. इसमें बताया गया है कि अब 12 लाख तक की कमाई करने वालों को टैक्स नहीं देना होगा.

Union Budget 2025: देशभर के करोड़ों लोगों को जिस चीज का बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार वो हो गई है. केंद्र सरकार ने आम बजट में आम लोगों को बड़ी राहत दी है. जिसमें ऐलान किया गया कि 12 लाख तक की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं देना होगा. इस ऐलान के साथ ही करोड़ों नौकरीपेशा लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. अब लोगों के मन में सवाल है कि आखिर कब तक उन्हें ये राहत मिलेगी और उनके जेब में पैसा बचेगा. इसका जवाब हम आपको देते हैं.
कब से मिलेगी राहत?
अगर आप सोच रहे हैं कि आने वाले कुछ महीनों में आप जो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करेंगे उसमें आपको ये टैक्स छूट मिलेगी तो आप गलत हैं. दरअसल ये बजट अगले वित्त वर्ष के लिए यानी 2025-26 के लिए है. फिलहाल आपको पुराने वाले टैक्स रिजीम 2024-25 के तहत ही अपना आईटीआर फाइल करना होगा. यानी आपको टैक्स में इस बड़ी राहत के लिए आने वाले वित्त वर्ष का इंतजार करना होगा.
हालांकि ये कोई नई चीज नहीं है, आमतौर पर हर बजट के साथ ऐसा ही होता है. ये बजट सरकार का वो लेखा-जोखा होता है जो वो आने वाले साल में करती है. वित्त मंत्री की तरफ से ये भी बताया गया है कि अगले हफ्ते संसद में इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा. यानी देश में अब नया इनकम टैक्स कानून बनाया जाएगा.
बजट में हुए कई ऐलान
टैक्स में राहत के अलावा भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई तरह के ऐलान किए. उन्होंने बताया कि बिहार में 3 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट दिए जाएंगे, जो पटना के बिहटा एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने वाले प्रोजेक्ट से अलग होंगे. इसके अलावा वीजा शुल्क में छूट के साथ ई-वीजा को और बढ़ावा दिया जाएगा. चिकित्सा पर्यटन और स्वास्थ्य लाभ को बढ़ावा दिया जाएगा. वित्त मंत्री ने स्कूलों और पीएचसी को डिजिटली सशक्त करने का ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें - भारत में 12 लाख की इनकम टैक्स फ्री, लेकिन दुनिया के इन देशों में पूरी सैलरी घर ले जाते हैं लोग
Source: IOCL





















