भारत के इन 10 राज्यों में हैं रहते हैं सबसे ज्यादा बेरोजगार, आंकड़े देखकर उड़ जाएंगे होश
भारत के कई राज्यों में बेरोजगारी दर चौंकाने वाली है. PLFS रिपोर्ट के अनुसार लक्षद्वीप में सबसे ज्यादा 36.2% युवा बेरोजगार हैं. वहीं अंडमान-निकोबार, केरल और नगालैंड जैसे राज्यों में भी हालात गंभीर हैं.

भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है लेकिन युवाओं की बेरोजगारी अब भी चिंता का बड़ा कारण बनी हुई है. लेबर ब्यूरो की पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे जुलाई 2023 से जून 2024 की रिपोर्ट में सामने आया है कि कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में युवा बेरोजगारी दर डबल डिजिट में है. इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम लक्षद्वीप है. जहां 15 से 29 साल की उम्र के युवाओं में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 36.2 प्रतिशत है.
किन राज्यों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी?
रिपोर्ट के अनुसार देश के 24 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं. जहां युवा बेरोजगारी दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है. इनमें से टॉप 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश इस प्रकार है.
लक्षद्वीप- 36.2% (महिला: 79.7%, पुरुष: 26.2%)
अंडमान और निकोबार द्वीप- 33.6% (महिला: 49.5%, पुरुष: 24%)
केरल- 29.9% (महिला: 47.1%, पुरुष: 19.3%)
नगालैंड- 27.4%
मणिपुर- 22.9%
लद्दाख- 22.2%
अरुणाचल प्रदेश- 20.9%
गोवा- 19.1%
पंजाब-18.8%
आंध्र प्रदेश- 17.5%
किन राज्यों में सबसे कम बेरोजगारी?
अगर न्यूनतम बेरोजगारी दर की बात करें तो तस्वीर बिल्कुल अलग है.इसमें मध्य प्रदेश सबसे नीचे है जहां बेरोजगारी दर सिर्फ 2.6 प्रतिशत है.
मध्य प्रदेश- 2.6%
गुजरात- 3.1%
झारखंड- 3.6%
दिल्ली- 4.6%
छत्तीसगढ़- 6.3%
दादरा और नगर हवेली- 6.6%
त्रिपुरा- 6.8%
सिक्किम- 7.7%
पश्चिम बंगाल- 9%
उत्तर प्रदेश- 9.8%
महिलाओं और युवाओं की स्थिति
रिपोर्ट में बताया गया है कि देशभर में युवाओं की कुल बेरोजगारी दर 10.2 प्रतिशत है. इसमें कुल पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की बेरोजगारी ज्यादा है. जहां पुरुषों की दर 9.8 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं महिलाओं की बेरोजगारी दर 11 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
शहर बनाम ग्रामीण क्षेत्र
बेरोजगारी दर शहरों और गांव में भी अलग-अलग है. शहरी इलाकों में युवाओं की बेरोजगारी दर 14.7प्रतिशत तक है जबकि ग्रामीण इलाकों में यह घटकर 8.5 प्रतिशत रह जाती है.
ये भी पढ़ें- बिना नंबर डायल किए दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों से कैसे बात कर लेते हैं PM Modi, क्या होती है हॉट लाइन?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















