(Source: ECI | ABP NEWS)
इंडियन क्रिकेट टीम के किन किन खिलाड़ियों की हो चुकी है सर्जरी, जानिए क्यों पड़ती है इसकी जरूरत
Indian Cricketers Who Underwent Surgeries: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी हुई है. लेकिन उनसे पहले भी यह भारतीय क्रिकेटर्स सर्जरी का सहारा ले चुके हैं.

Indian Cricketers Who Underwent Surgeries: क्रिकेट भारत में अब बस एक खेल ही नहीं रह गया है. क्रिकेटर्स के लिए अब यह एक हाई इंटेंसिटी प्रोफेशन बन चुका है. जहां क्रिकेटर्स को बैक-टू-बैक मैच खेलने होते हैं. कई बार तो शेड्यूलिंग ऐसी होती है कि उन्हें बॉडी को आराम देने का भी मौका नहीं मिलता. और यही कारण होता है कि अक्सर खिलाड़ियों को इंजरी का सामना करना पड़ जाता है.वर्कलोड के चलते कई बार देखा गया है कि बहुत से खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं.
जिस वजह से उन्हें सर्जरी करवानी पड़ती है. हाल ही में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और T20 अंतर्राष्ट्रीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी हुई है. लेकिन आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव से पहले भी कई भारतीय क्रिकेटर्स सर्जरी का सहारा ले चुके हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर सर्जरी की जरूरत क्यों पड़ जाती है.
इन क्रिकेटर्स ने करवाई है सर्जरी
पिछले कुछ सालों में देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर्स ने चोटिल होने के बाद सर्जरी का सहारा लिया है. हाल ही में टीम इंडिया के T20 अंतर्राष्ट्रीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी हुई है. इससे पहले देखा जाए तो यह लिस्ट काफी लंबी है. हम आपको टीम इंडिया के कुछ प्रमुख सितारों के बारे में बताएंगे जो सर्जरी से गुजर चुके हैं.
सचिन तेंदुलकर
साल 2004 और 2005 के दौरान क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को टेनिस एल्बो नाम की इंजरी हुई थी. अगर आप किसी आम नागरिक से पूछेंगे तो वह इस बीमारी के बारे में नहीं जानता होगा. लेकिन यह एक ऐसी कंडीशन होती है जिसमें कोहनी के बाहर की मांसपेशियों में सूजन आ जाती है और तेज दर्द होता है. सचिन ने अमेरिका में इसकी सर्जरी करवाई थी और एक साल तक इस इंजरी से वह जूझते रहे थे.
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के स्टार और विश्व के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने करियर में इंजरी से कई बार दो-चार हो चुके हैं. लेकिन साल 2022 में उन्हें बैक इंजरी हुई थी, जिसके बाद वह लगभग एक साल तक क्रिकेट से बाहर रहे. साल 2023 में उन्होंने न्यूजीलैंड में सर्जरी करवाई, जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट में वापसी की.
यह भी पढ़ें: न हिंदू न मुस्लिम, जानें किस समुदाय से ताल्लुक रखते हैं जरीवाला?
हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी चोट के चलते अपने करियर में काफी परेशान रहे हैं. साल 2018 में उनकी पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया था. इसके बाद साल 2019 में उन्होंने लंदन में सर्जरी करवाई, जिसके चलते वह तीन-चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहे.
केएल राहुल
इंडियन क्रिकेट टीम के केएल राहुल भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं जिन्हें इंजरी ने काफी परेशान किया. साल 2023 में हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते केएल राहुल को अपनी जांघ की सर्जरी करवानी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें: 'डूम्सडे' मछली को क्यों कहा जाता है तबाही का संकेत, जानें किसने की थी कयामत की भविष्यवाणी
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया में अपना एक अलग ही रुतबा बना लिया है. लेकिन साल 2023 में स्पाइन की इंजरी के चलते उन्हें भी सर्जरी करवानी पड़ी थी. इसके चलते वह भी लंबे समय तक टीम से बाहर रहे थे.
सर्जरी की जरूरत क्यों पड़ती है?
सर्जरी का नाम सुनते ही आम आदमी के मन में कई तरह के ख्याल आना लाजमी है. लेकिन क्रिकेटर्स के जीवन में अब यह काफी आम हो चली है. क्योंकि इस हाई इंटेंसिटी गेम के चलते उनकी बॉडी पर बहुत ज्यादा लोड पड़ता है. खास तौर पर फास्ट बॉलर्स और ऑलराउंडर्स की मांसपेशियों और लिगामेंट्स में दिक्कत आना अब आम हो गया है. कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं जो सीधे तौर पर ठीक नहीं हो पातीं. जैसे कि टेनिस एल्बो, स्लिप डिस्क या फिर एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (ACL). इनके लिए सर्जरी की जरूरत पड़ती है.
यह भी पढ़ें: इन देशों में नागरिकों को नहीं देना होता इनकम टैक्स, जानिए लिस्ट में कौन-कौन से नाम
Source: IOCL

























