तहव्वुर राणा ही नहीं, ये खूंखार अपराधी भी विदेश से लाए गए भारत- देख लीजिए पूरी लिस्ट
Criminals India Extradited From Foreign Countries : तहव्वुर राणा से पहले भी भारत में ऐसे कई खूंखार अपराधियों को विदेशों से लाया गया है. चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन से अपराधी है इसमें शामिल.

Criminals India Extradited From Foreign Countries: भारत में हुए 26/11 आंतकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण करके भारत लाया जा रहा है. पाकिस्तानी मूल का कनाडा में रहने वाला तहव्वुर राणा एक लंबे अरसे से अमेरिका की जेल में बंद था. तहव्वुर राणा 26/11 हमले के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है.
इसके पास कनाडा और पाकिस्तान दो देशों की नागरिकता है. इस आतंकवादी को तिहाड़ जेल में बंद किया जाएगा. लेकिन आपको बता दें तहव्वुर राणा ऐसा पहले अपराधी या आतंकवादी नहीं है. जिसे भारतीय सरकार विदेश से लेकर आ रही है. इससे पहले भी भारत में ऐसे कई खूंखार अपराधियों को विदेशों से लाया गया है. चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन से अपराधी हैं इसमें शामिल...
अबू सलेम को लाया गया था पुर्तगाल से
साल 1993 में मुंबई में बम धमाके हुए थे. इन धमाकों में कल 257 लोगों की मौत हुई थी. तो वहीं 1400 के करीब लोग घायल हुए थे. मुंबई के अलग-अलग इलाकों में यह बम धमाके हुए थे. इन बम धमाकों में एक अपराधी अबू सलेम भी था. अबू सलेम को साल 1993 मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट और बिल्डर प्रदीप जैन की हत्या के इल्जाम में पुर्तगाल से लाया गया था. साल 2005 में अबू सलेम को पुर्तगाल से भारत प्रत्यार्पित करके लाया गया था. उसे 25 साल की समाज सजा सुनाई गई थी. फिलहाल वह नासिक की सेंट्रल जेल में बंद है.
यह भी पढ़ें: Mahavir Jayanti: भारत में कहां है महावीर स्वामी का सबसे बड़ा मंदिर, वहां कैसे जा सकते हैं दिल्ली के लोग?
छोटा राजन को लाया गया था इंडोनेशिया से
कभी दाऊद इब्राहिम के जिगरी दोस्त रहा छोटा राजन. एक समय बाद दाऊद इब्राहिम की तरह ही खुद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन बन गया था. छोटा राजन पर भारत में कई मुकदमे दर्ज थे. जिनमें मर्डर से लेकर किडनैपिंग तक जैसे खूंखार अपराध शामिल थे. साल 2015 में सीबीआई की टीम ने इंडोनेशिया में छोटा राजन को गिरफ्तार किया गया. बता दें छोटा राजन पर इंटरपोल की ओर से रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था. इंडोनेशिया में गिरफ्तारी के बाद छोटा राजन को प्रत्यर्पण करके भारत लाया गया था.
यह भी पढ़ें: मुस्कान झूठी है... कैसे पता कर सकते हैं कि इंसान खुश है या नहीं? नहीं जानते होंगे आप
इन देशों से भी लाए गए हैं अपराधी
इसके अलावा बात की जाए तो विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक साल 2015 तक भारत में कुल 60 अपराधियों को प्रत्यर्पण करके लाया जा चुका है. इनमें यूएई, नाइजीरिया,यूएसए, हॉन्ग कोंग, कनाडा, जर्मनी, बुल्गारिया, ऑस्ट्रेलिया, पुर्तगाल, थाईलैंड, बेल्जियम, मॉरीशस, साउथ अफ्रीका, सऊदी अरब मोरक्को, इंडोनेशिया और बांग्लादेश जैसे देशों से अपराधियों को लाया गया है.
यह भी पढ़ें: दुनिया में सबसे पहले कब शुरू हुआ था ट्रेड वॉर? इस देश का था सबसे बड़ा हाथ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























