Mahavir Jayanti: भारत में कहां है महावीर स्वामी का सबसे बड़ा मंदिर, वहां कैसे जा सकते हैं दिल्ली के लोग?
Mahavir Jayanti: जैन धर्म के लोग आज महावीर जयंती बहुत धूमधाम से मना रहे हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि भारत का सबसे बड़ा जैन मंदिर कहां पर है और दिल्लीवासी वहां तक कैसे पहुंच सकते हैं.

Mahavir Jayanti: जैन धर्म के लोगों के लिए महावीर जयंती का पर्व बहुत खास होता है. यह त्योहार हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है. जैन धर्म के लोग इस त्योहार को बहुत खास तरीके से मनाते हैं. जैन मंदिरों में इस दिन भगवान महावीर की मूर्तियों का अभिषेक करके, प्रतिमा को रथ में बैठाकर शोभा यात्रा निकाली जाती है. इस यात्रा में जैन धर्म के लोग शामिल होते हैं, साथ की जगह जगह पंडाल लगाकर जरूरतमंदों की मदद की जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में महावीर स्वामी का सबसे बड़ा मंदिर कहां पर है? चलिए जानें-
भारत का सबसे बड़ा महावीर स्वामी का मंदिर
भारत में महावीर स्वामी का सबसे बड़ा मंदिर राजस्थान के करौली जिले में स्थित है. इसका नाम है अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी मंदिर. यह दिगंबर जैन श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्णं तीर्थ स्थल है. इस मंदिर को जैन धर्म के चमत्कारी तीर्थों में से एक माना जाता है. इस मंदिर का धार्मिक महत्व इतना है कि भारतीय रेलवे ने विशेष रूप से श्री महावीर जी रेलवे स्टेशन के नाम से पश्चिम मध्य रेलवे जोन के तहत एक रेलवे स्टेशन बनवाया है, जो मंदिर से 10 मिनट की दूरी पर है. यह मंदिर करौली जिले ते हिंडौन ब्लॉक में गंभीर नदी के तट पर स्थित है. चंदनपुर महावीर जी मंदिर को तीर्थों का ह्रदय कहा जाता है. हर साल महावीर जयंती के मौके पर यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं.
कैसा है यह मंदिर
मुख्य मंदिर की बात करें तो यहां पर महावीर जी की मूर्ति के साथ-साथ अन्य तीर्थंकरों की भी मूर्तियां हैं. मुख्य प्रतिमा 78 मीटर ऊंची है, जिसे बलुआ पत्थर से तराशा गया है. यहां भगवान महावीर पद्मासन मुद्रा में बैठे हुए हैं. तीर्थस्थल मंदिर के प्रमुख देवता भगवान महावीर की प्रतिष्ठित मूर्ति एक खुदाई के दौरान मिली थी. बाद में पता चला कि यह 1000 साल से भी अधिक पुरानी है. मंदिर में तीन शिखर हैं, जिनमें से प्रत्येक में स्वर्ण कलश है.
इस मंदिर तक कैसे पहुंचें
सड़क मार्ग: श्री महावीरजी मंदिर करौली से 37 किमी उत्तर में मोहाचा के पास स्थित है. यहां बस या टैक्सी द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है.
रेल मार्ग: श्री महावीरजी मंदिर निकटतम श्री महावीरजी रेलवे स्टेशन (35 किमी) के माध्यम से दिल्ली, आगरा, मुंबई, चेन्नई, अजमेर, पाली, जयपुर, अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों के रेलवे स्टेशनों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. यहां पर ट्रेन के जरिए भी आया जा सकता है.
हवाई मार्ग: श्री महावीरजी मंदिर तक निकटतम जयपुर हवाई अड्डे (150 किमी) के माध्यम से पहुंचा जा सकता है, जो दिल्ली, मुंबई से नियमित घरेलू उड़ानों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में कितने रुपये का है एक गैस सिलेंडर? जान लीजिए कीमत

