Technologia! रेल लाइन पर बचेगी हाथियों की जान, AI बजाएगा अलार्म, कैसे काम करेगी टैक्नोलॉजी?
Tamil Nadu Viral Video: तमिलनाडू के जंगलों में जब हाथी रेल लाइन के करीब पहुंच जाते हैं तो हाइटेक अलार्म सक्रिय हो जाते हैं, जिसके चलते रेलवे ट्रैक पर दुर्घटना होने से टल जाती है.

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के जंगलों में हाथियों की सुरक्षा और रेलवे ट्रैक पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक हाईटेक हाथी घुसपैठ पहचान प्रणाली (Elephant Intrusion Detection System - EIDS) स्थापित की गई है. यह प्रणाली जब भी कोई हाथी रेल लाइन के करीब पहुंचता है तो तुरंत अलार्म बजने लगता हैं, जिससे ट्रनों को रोक दिया जाता है और दुर्घटना टल जाती है. इसका उद्देश्य वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और रेलवे ट्रैक पर होने वाले खतरों को कम करना है.
फरवरी 2024 में शुरू हुआ ये प्रोजेक्ट
बता दें कि यह देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सपोर्टेड ट्रेन कंट्रोल रूम है, जहां अगर कोई हाथी ट्रैक पर आ जाता है तो ड्राइवर को तुरंत चेतावनी दी जाती है और ट्रेन को तुरंत रोका जाता है. इस प्रणाली के तहत तमिलनाडु के जंगलों में कैमरे और सेंसर लगाए गए हैं, जो थर्मल इमेज और एआई के जरिये हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं. ये प्रोजेक्ट फरवरी 2024 में शुरू हुआ था. इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद एक भी हाथी ट्रेन से नहीं टकराया है, जबकि पुरे भारत में पिछले कुछ सालों में 200 से ज्यादा हाथी ट्रेनों से टकराकर मर चुके हैं.
View this post on Instagram
रेलवे ट्रैक के आसपास कैमरे और सेंसर लगाए गए
इस प्रणाली में रेलवे ट्रैक के आसपास कैमरे और सेंसर लगाए गए हैं, जो 24x7 निगरानी करते हैं. ये कैमरे थर्मल इमेजिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हैं, ताकि रात के समय या बारिश में भी हाथियों की उपस्थिति का पता लगाया जा सके. अलार्म बजते ही ट्रेन ड्राइवर को चेतावनी मिलती है और वह ट्रेन को धीमा कर देता है या रोक देता है. साथ ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हाथियों को सुरक्षित रूप से ट्रैक से दूर कर देते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























