पीएम मोदी को मिले 24 सर्वोच्च सम्मान, जानिए कितने इस्लामी देशों ने नवाजा?
PM Modi Global Honors: पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर घाना पहुंचे हैं. यहां पर उनको राष्ट्रपति ने देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है. चलिए जानें कि अब तक पीएम को कुल कितने देशों ने सम्मानित किया है.

पीएम नरेंद्र मोदी बीते दिन घाना पहुंचे. यहां पर राजधानी अक्करा में एक कार्यक्रम के दौरान वहां के राष्ट्रपति महामा ने पीएम मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना” से सम्मानित किया है. पीएम मोदी ने इस सम्मान को भारत के नागरिकों को समर्पित किया उन्होंने अपने लिए इसे गौरव का पल बताते हुए कहा कि मैं इस सम्मान को पाकर बहुत खुश हूं. करीब दो हफ्ते पहले पीएम साइप्रस पहुंचे थे और वहां भी उनको राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय’ सम्मान से सम्मानित किया था. आइए जान लेते हैं कि कैसे पीएम के नाम का डंका दुनिया में बज रहा है और उनको अब तक कितने देशों ने सम्मानित किया है.
अब तक कुल कितने पुरस्कार मिले
घाना का यह सर्वोच्च सम्मान मिलने के बाद पीएम दुनिया के ऐसे पहले नेता बन चुके हैं, जिनको कि अब तक सबसे ज्यादा 24 सर्वोच्च सम्मान मिल चुके हैं. 24 से ज्यादा देश उनके नेतृत्व, कूटनीति और भारत के साथ वैश्विक संबंधों को मजबूत करने के लिए ये सम्मान दे चुके हैं. पीएम को दुनिया के तमाम देशों से मिल रहे ये सम्मान इस बात के प्रतीक हैं कि वे सक्रिय विदेश नीति बहुत अच्छे से जानते हैं और इससे पूरी दुनिया में उनकी प्रतिष्ठा बढ़ती ही जा रही है. पीएम मोदी के बाद व्लादिमिर पुतिन और फिर डोनाल्ड ट्रंप का नाम विभिन्न देशों के सर्वोच्च सम्मान की लिस्ट में शामिल है.
कितने मुस्लिम देश शमिल
अब ये भी जान लेते हैं कि कितने देशों से पीएम मोदी को सम्मान मिला है और इसमें कितने मुस्लिम देश शामिल हैं. पीएम को अब तक ब्राजील, अमेरिका, श्रीलंका, भूटान, रूस, साउथ कोरिया, जापान, पापुआ न्यू गिनी, नाइजीरिया, फिजी, डोमिनिकन रिपब्लिक, साइप्रस, माल्टा, बार्बाडोस, ब्रुनेई, मॉरिशस, ब्राजील, गुएना, ग्रीस के अलावा आठ मुस्लिम देश भी लिस्ट में शामिल हैं. ये मुस्लिम देश हैं अफगानिस्तान, सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत, फिलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात, मालदीव और मिस्र.
2025 में कितने देशों ने दिया सम्मान
साल 2025 की बात करें तो इस साल घाना और साइप्रस के अलावा श्रीलंका, मॉरिशस ने भी पीएम को सर्वोच्च सम्मान से नवाजा था. घाना की बात करें तो पीएम मोदी यहां पर दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं. यहां पर जनता उनको मिलने के लिए बहुत उत्सुक थी और पीएम को सम्मान में लाखों की संख्या में लोग जमा थे. पीएम ने घाना के लोगों से उनके भव्य स्वागत के लिए आभार प्रकट किया था.
यह भी पढ़ें: IAS और IPS अधिकारियों की कहां होती है ट्रेनिंग? इस एक जगह जमा होते हैं सब लोग
टॉप हेडलाइंस

