भारत छोड़कर जा रही है एक और कार कंपनी, जानें ऐसा करने से पहले किसे देनी होती है जानकारी
Nissan Company Shutting Indian Plant: भारत में जापान की एक ऑटोमोबाइल कंपनी के बंद होने की खबर सामने आ रही है. चलिए जानें कि किसी कंपनी को बंद होने से पहले किसे जानकारी देनी होती है.

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान को लेकर भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक बुरी खबर है. यह कंपनी इन दिनों एक बड़े ग्लोबल बदलाव की प्रक्रिया में है. जापानी मीडिया की मानें तो यह कंपनी दुनियाभर में लागत में कटौती और रिकंस्ट्रक्शन प्लान के तहत कई फैक्ट्रियों को बंद करने के बारे में सोच रही है, इस प्लानिंग के तहत भारत की भी फैक्ट्री का नाम शामिल हो सकता है. हालांकि इसके बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसकी फैक्ट्री तमिलनाडु के ओरगड़म में स्थित है. अगर यह प्लांट भारत में बंद हुआ तो भारत में निसान पूरी तरह से खत्म हो सकती है. चलिए जानें कि किसी कंपनी के भारत में बंद होने से पहले किसको जानकारी देनी होती है.
किसे देनी होती है जानकारी
किसी भी कार कंपनी तो भारत छोड़ने से पहले सेबी SEBI (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) को जानकारी देनी होती है. लेकिन यह उन कंपनियों के लिए होता है जो कि भारत में लिस्टेड कंपनियां होती है या फिर कारोबार करती हैं. सेबी का मुख्य कार्य भारतीय प्रतिभूति बाजार की देखरेख करना और निवेशकों के हितों की रक्षा करना होता है. सेबी को जानकारी देने के लिए कंपनी के दस्तावेज और जानकारी के साथ-साथ एक अनुरोध दाखिल करना होता है. हालांकि यह प्रक्रिया जटिल होती है.
कंपनी के बंद होने से निवेशकों का नुकसान
खबरों की मानें तो कोई भी कंपनी हो अगर उसे कोई भी निर्णय लेना होता है तो उसकी जानकारी सेबी को देनी होती है. कोई भी नियुक्ति, किसी को पद से हटाना हो और कंपनी से जुड़े कोई भी निर्णय लेने हो तो इसकी जानकारी वह बाजार नियामक संस्था सेबी को जरूर देती है. दरअसल कोई कंपनी अगर अचानक भारत छोड़ देती है तो इससे निवेशकोंं को नुकसान हो सकता है. सेबी को जानकारी देकर निवेशकों को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी कदम उठा सकता है.
शेयर बाजार में हो सकती है अनिश्चित
दरअसल अगर कोई कंपनी बिना किसी पूर्व जानकारी के भारत छोड़ देती है तो इससे निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ता है और शेयर बाजार में अनिश्चितता हो जाती है. ऐसे में सेबी के नियम और विनियम सभी लिस्टेड कंपनियों पर लागू होते हैं इसलिए भारत छोड़ने से पहले उनको जानकारी देनी होती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली से इस्लामाबाद कितनी देर में पहुंच जाएगी ब्रह्मोस मिसाइल? जवाब सुनकर दंग रह जाएंगे आप
Source: IOCL






















