दुबई भागने का प्लान बना रहे नेपाल के पीएम केपी ओली, जानें वहां कैसे मिलती है शरण?
Nepal Protest: नेपाल में प्रोटेस्ट के चलते देश के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा. अब देश छोड़ने का प्लान बना रहे है. क्या वाकई दुबई शरण लेने जा सकते हैं वह? जानें वहां कैसे मिलती है शरण.

नेपाल इस वक्त भारी उथल-पुथल से गुजर रहा है. जगह-जगह छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है और कई जगहों पर हालात बेकाबू हो गए हैं. इस बीच नेपाली मीडिया में बड़ी खबर सामने आई है कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है अब वह देश छोड़ने का प्लान बना रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह इलाज के बहाने दुबई जाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर नेपाल सरकार के कई मंत्री पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. अब सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई प्रधानमंत्री दुबई शरण लेने जा सकते हैं. जानें वहां कैसे मिलती है शरण.
दुबई भागने की प्लानिंग में नेपाली केपी ओली
नेपाल में मचे बवाल के बीच केपी ओली ने इस्तीफा दे दिया है. अब खबर है कि उन्होंने देश से बाहर ले जाने के लिए हिमालय एयरलाइंस को स्टैंडबाय पर रखा गया है. बढ़ते दबाव और मंत्रियों के इस्तीफों के बीच उन्होंने देश छोड़ने से पहले उप-प्रधानमंत्री को कार्यकारी जिम्मेदारियां भी सौंप दी हैं.
यह भी पढ़ें: क्या बिना कमाई के भी जरूरी होता है ITR भरना, क्या ऐसे लोगों को भी नोटिस भेज सकती है सरकार?
दूसरी तरफ हालात और ज्यादा तनावपूर्ण हो चुके हैं. जनकपुर में प्रदर्शनकारी ओली की पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप-प्रधानमंत्री रघुवीर महासेठ के घर पर पथराव कर चुके हैं. लगातार फैलते विरोध ने सरकार को संकट में डाल दिया है और सड़कों पर माहौल हर दिन और ज्यादा खराब होता जा रहा है.
कैसे मिलती है दुबई में शरण?
नेपाल में बढ़ते विरोध और राजनीतिक हलचल के बीच अगर ओली जैसे नेता दुबई का रुख करते हैं. तो प्रोसेस आम नागरिकों जैसी नहीं होती. वहां शरण का मामला सीधे राजनीतिक स्तर पर तय होता है. आम तौर पर दुबई में किसी भी विदेशी नागरिक का केस संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी UNHCR के पास जाता है.
यह भी पढ़ें: नकली चालान को न मान बैठना असली, लिंक क्लिक करते ही अकाउंट हो जाएगा खाली; जानें धोखाधड़ी के नए ट्रेंड से बचने के तरीके
लेकिन बड़े नेताओं के लिए बैकचैनल बातचीत का रास्ता अपनाया जाता है. इस दौरान वहा रहन की और सुरक्षा के लिहाज से आगे की सिचुएशन पर होस्ट कंट्री फैसला करती है. कई बार ऐसा भी होता है कि उन्हें अस्थायी पनाह दी जाती है और बाद में किसी तीसरे देश में भेजा जाता है.
यह भी पढ़ें: चार्ट बनने तक RAC में रह गया टिकट, सफर के दौरान कैसे पता करें कि मिल जाएगी पूरी सीट?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















