यह है दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक, एक टायर का वजन 5500 किलो... पूरे ट्रक का वजन उड़ा देगा होश!
आपने आज तक खूब ट्रक देखे होंगे. कभी 4 तो कभी 16 पहियों के ट्रक भी देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े ट्रक के बारे में बताने जा रहे हैं.

World Largest Truck : आप किसी भी समय अगर घर से बाहर जाएंगे तो आपको हाईवे पर एक या दो ट्रक तो आसानी से टकरा जायेंगे. अब तो नए-नए डिजाइन वाले ट्रक भी आने लगे हैं. किसी में 4 पहिए होते हैं तो किसी 16. भारत में तो ट्रक को किसी दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है. इसके साथ ही, साइड में "हम दो हमारे दो" और पीछे "बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला" जैसी लाइंस भी लिखवा ली जाती हैं. क्या आपने सभी सोचा है कि सबसे बड़ा ट्रक कौन सा है? सोचा भी है तो शायद देखा नहीं होगा, क्योंकि यह ट्रक भारत की सड़कों पर नहीं दौड़ता है.
दुनिया की सबसे बड़ा ट्रक
दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक, जिसका नाम Belaz 75710 है, बेलारूस में है. चलिए इस ट्रक के बनने के पीछे का छोटा सा इतिहास जानते हैं. सोवियत संघ के समय पर बेलारूस रूस के अंदर था. उस समय बेलारूस के एक शहर ज्होडिनो में एक कंपनी थी, जिसका नाम BelAZ था. बेलाज दुनिया के सबसे मजबूत ट्रक बनाने का काम करती थी. सोवियत संघ टूटा और फिर बेलाज़ ने पश्चिमी कंपनीयों से भी बढ़िया ट्रक बनाना शुरू कर दिए. बता दें कि पश्चिमी निर्माता, जैसे कैटरपिलर अपने विभिन्न ब्रांड की ट्रक के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके थे. लेकिन, फिर बेलाज ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Belaz 75710 का वजन उड़ा देगा होश
बेलाज ने Belaz 75710 बनाया. इसे दुनिया का सबसे बड़े ट्रक का खिताब मिला. दिलचस्प बात यह है कि पिछले 10 सालों में इस खिताब को Belaz 75710 से कोई छीन नहीं सका है. Belaz 75710 का वजन आपको हैरान कर देगा. इसका वजन 360 टन यानी 3.6 लाख किलो है. ट्रक में 8 टायर हैं. ट्रिक के एक टायर का वजन 5500 किलो है. इसकी लंबाई 20, चौड़ाई 9.7 और ऊंचाई 8.2 मीटर है. कंपनी का दावा है कि ट्रक 450 टन यानी 4.5 लाख किलो वजन संभाल सकता है. खाली ट्रिक 60 किलोमीटर प्रति घंटे और भरा रहने पर 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है.
यह भी पढ़ें - इंसानों ने टाई कब और क्यों लगानी शुरू की, एक धार्मिक युद्ध से है इसका ताल्लुक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















