सबसे ज्यादा किस तरह के एक्सीडेंट में होती है लोगों की मौत?
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें 18 से 60 साल के कामकाजी लोगों की होती हैं.

भारत में सड़क हादसों में हर दिन लगभग 1264 सड़क हादसे होते हैं. सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में साल 2022 में कुल 4 लाख 61 हजार से ज्यादा सड़क हादसे हुए, जिनमें से 1 लाख 68 हजार लोगों की मौत हो गई.
हर दिन के आंकड़ों पर गौर करें तो इसी साल हर दिन 1,264 सड़क हादसे हुए, जिसमें से 462 लोगों ने अपनी जान गवां दी. वहीं हर घंटे के आंकड़ों पर नजर डालें तो 53 सड़क दुर्घटनाएं हर घंटे हुईं और इनमें से 19 लोगों की मौत हो गई. वहीं अब हर मिनट के आंकड़ों पर गौर करें तो भारत में हर एक मिनट में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो जाती है. सड़क दुर्घटनाओं में मौतों का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर देश में किस तरह की सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा लोग अपनी जान गंवाते हैं?
किस तरह के रोड एक्सीडेंट में होती हैं सबसे ज्यादा मोतें?
भारत सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सबसे ज्यादा तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले हादसों में लोग अपनी जान गंवाते हैं. इस तरह के सड़क हादसों में 18 से 60 साल के लोगों की मौत होती है, जिसमें बड़ी संख्या युवाओं की है. इन हादसों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 61,038, राज्य राजमार्गों पर 1,012 और अन्य सड़कों पर 66,441 लोगों ने अपनी जान गवाई.
इन राज्यों में होती हैं सबसे ज्यादा मौतें
सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट देश के राज्य उत्तर प्रदेश में सामने आते हैं. यहां साल 2022 में 22,595 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसके बाद तमिलनाडु में 17,884 मौतें हुईं. सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में दक्षिणी राज्य 64,105 दुर्घटनाओं के साथ सबसे ऊपर हैं, इसके बाद मध्य प्रदेश है, जहां 54,432 सड़क हादसे दर्ज किए गए थे.
इस वर्ग के लोग सबसे ज्यादा होते हैं हादसों का शिकार
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में सड़क दुर्घटनाओं के सबसे ज्यादा शिकार 18 से 45 के बीच की आयु वर्ग के 66.5 फीसदी लोग हुए, जबकि 18-60 के कामकाजी आयु वर्ग 83.4 फीसदी लोग इन हादसों का शिकार हुए. इसमें कहा गया है कि सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा युवा वर्ग के लोग शिकार हुए हैं.
इस देश में रोड एक्सीडेंट में मरते हैं सबसे ज्यादा लोग
हालांकि इसके बावजूद दुनिया में रोड एक्सीडेंट में सबसे ज्यादा मौतें भारत नहीं बल्कि वेनेजुएला में होती हैं. इंटरनेशनल रोड फेडरेशन द्वारा प्रकाशित वर्ल्ड रोड स्टैटिस्टिक्स, 2022 के मुताबिक पूरी दुनिया में सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौत वेनेज़ुएला देश में दर्ज की जाती हैं. इस देश में प्रति 1,00,000 जनसंख्या पर 39.4 लोग सड़क दुर्घटना में मरते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये आंकड़ा पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे महंगा रेस्टोरेंट, लाखों रुपये में मिलती है एक डिश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















