मछली जल की रानी तो सुना होगा लेकिन क्या पता है कौन होता है जल का राजा?
आप सभी को पता होगा कि मछली जल की रानी है. मछली का पूरा जीवन जल ही होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर जल का राजा कौन होता है.

मछली जल की रानी है जीवन उसका पानी है... बचपन में ये लाइने हर बच्चा दोहराता है. यही वजह है कि हम सभी को मालूम है कि जल की रानी मछली ही होती है, यदि मछली को जल से बाहर निकाल दिया जाए तो उसकी मौत हो जाती है, लेकिन क्या कभी सोचा है कि यदि जल की रानी मछली है तो फिर राजा कौन होगा? अगर आपका जवाब न होने वाला है तो चलिए इस मजेदार सवाल का दिलचस्प जवाब जानते हैं.
कौन होता है जल का राजा?
मछली को जल की रानी तो वहीं सी लॉयन को जल का राजा कहा जाता है. इन्हें समुद्री शेर के नाम से भी जाना जाता है. कई लोग सील और सी लॉयन में कन्फ्यूज भी हो जाते हैं. दरअसल सी लॉयन सील से कुछ मिलते जुलते हैं इसलिए इन्हें सी लॉयन के नाम से जाना जाता है. आमतौर पर सी लॉयन समुद्र के किनारे तटों पर आराम करते हैं. इनमें सूंघने की कमाल की क्षमता होती है. वहीं ये समुद्र को गहराई से भी देख सकते हैं. इनके आगे के हाथ इतने मजबूत होते हैं कि ये उनके सहारे जमीन पर बैठ भी सकते हैं. साथ ही उनके हाथ शरीर के तापमान को बैलेंस करने में भी मददगार होते हैं.
सी लॉयन स्वादिष्ट मछलियों और दूसरे भोजन के लिए समुद्र की 600 फीट गहराई में भी गोता लगा सकते हैं. हालांकि ये स्तनधारी होते हैं यही वजह है कि ये समुद्री शेर हमेशा पानी में नहीं रह सकते, इसलिए आराम करने के लिए ये पानी से बाहर आ जाते हैं.
11 फीट लंबे होते हैं सी लॉयन
सी लॉयन काफी अच्छे तैराक माने जाते हैं. वो एक बार में 10 से 20 मिनट तक पानी के नीचे रह सकते हैं. यदि इनकी रफ्तार की बात करें तो ये 29 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से भाग सकते हैं. जिससे ये किलर व्हेल और शार्क जैसे समुद्री दुश्मनों से अपनी जान बचा पाते हैं. मेल सी लॉयन को बुल और फीमेल को काउ कहा जाता है. कुछ सी लॉयन सील को भी अपना आहार बना लेते हैं. वहीं मेल सी लॉयन की लंबाई 11 फीट तो फीमेल की 9 फीट होती है. ये 2200 पाउंड तक वजनी होते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















