बाथरूम और वाशरूम में है जमीन आसमान का फर्क, जानिए ये Restroom क्या बला है?
रेस्टरूम अक्सर आपने शॉपिंग मॉल्स, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर लिखा देखा होगा. दरअसल, यह वॉशरूम का ही एक दूसरा शब्द है.

बाथरूम और वॉशरूम जैसे शब्दों का इस्तेमाल अमूमन हम दिनभर में कई बार करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने गौर किया है कि इन दोनों शब्दों के बीच हम कितना ज्यादा कंफ्यूज रहते हैं. कुछ लोगों को तो लगता है कि यह दोनों शब्द एक ही चीज के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. हालांकि, दोनों के बीच इतना बारीक फर्क है कि कोई भी इंसान इन दोनों शब्दों के चयन में फंस सकता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बाथरूम और वॉशरूम दोनों एक नहीं हैं, बल्कि इनके बीच बड़ा फर्क है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर यह दोनों अलग-अलग कैसे हैं.
बाथरूम (Bathroom) किसे कहते हैं
बाथरूम शब्द का प्रयोग हम उस कमरे के लिए करते हैं जहां नहाने की सुविधा होती है. यानी जिस जगह पर हमें एक बेसिन, टॉयलेट बाथटब और शावर जैसी सुविधाएं मिलें, उसे हम बाथरूम कहते हैं. सबसे बड़ी बात की यह जेंडर रूप में डिवाइड नहीं होता है. यानी महिला और पुरुष के लिए बाथरूम अलग-अलग नहीं बनाया जाता. बाथरूम अक्सर रेजिडेंशियल जगहों पर बनाया जाता है. साफ शब्दों में कहें तो ऐसे घरों में बनाया जाता है.
वॉशरूम (Washroom) किसे कहते हैं
जिस भी जगह पर टॉयलेट और सिंक लगा हूं उसे आप वॉशरूम कह सकते हैं. कई बार इसमें कपड़े चेंज करने की भी सुविधा होती है. वॉशरूम अक्सर आपको सार्वजनिक स्थलों पर देखने को मिलेगा. यानी शॉपिंग मॉल्स, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर आपको वॉशरूम मिलता है. वहीं इसमें सबसे खास बात यह होती है कि इसे अलग-अलग जेंडर को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग तरीके से बनाया जाता है. यानी पुरुष के लिए वॉशरूम अलग होता है और महिला के लिए वॉशरूम अलग तरह से बनाया जाता है.
रेस्टरूम (Restroom) किसे कहते हैं
रेस्टरूम अक्सर आपने शॉपिंग मॉल्स, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर लिखा देखा होगा. दरअसल, यह वॉशरूम का ही एक दूसरा शब्द है. अमेरिका जैसे देशों में लोग वॉशरूम की जगह रेस्टरूम शब्द का प्रयोग करते हैं. यही वजह है कि जिन जगहों पर फॉरेनर्स के आने की संभावना होती है वहां आपको वॉशरूम की जगह रेस्टरूम लिखा दिखाई देता है. इसलिए भविष्य में कभी भी आपको रेस्टरूम, वॉशरूम और बाथरूम शब्द का प्रयोग करना हो तो कंफ्यूज ना हों और यहां दी गई जानकारी के अनुसार सटीक शब्द का चयन करते हुए अपनी बात रखें.
ये भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिए दुनिया का सबसे बड़ा 3200MP डिजिटल कैमरा, चांद की धूल तक कर सकता है कैप्चर... इस साल हो जाएगा तैयार
Source: IOCL





















