क्या वाकई पुरुष भी हो सकते हैं प्रेग्नेंट? जवाब जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Can A Man Get Pregnant: क्या वाकई पुरूष प्रेग्नेंट हो सकते हैं. क्या सच में साइंस ने यह मुमकिन कर दिखाया हैय या यह सब बस अफवाहें मात्र हैं. चलिए आपको बताते हैं इस बात का जवाब.

Can A Man Get Pregnant: इंसान को जन्म हमेशा महिलाएं ही देती हैं. यह बात हर कोई जानता है. और सदियों से यही प्राकृतिक सत्य माना जाता रहा है. लेकिन बदलते वक्त के साथ विज्ञान की तरक्की ने इस सच को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है. लोगों के लिए जेंडर पहचान की नई समझ के साथ चुनौती देना शुरू कर दिया है.
क्या आपने कभी सोचा है कि कोई पुरुष भी प्रेग्नेंट हो सकता हैं? पहली नजर में आपको यह सवाल ही अजीब लगेगा. लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं. जहां पुरुष प्रेग्नेंट हुए हैं. क्या वाकई पुरूष प्रेग्नेंट हो सकते हैं. या यह सब बस अफवाहें मात्र हैं. चलिए आपको बताते हैं इस बात का जवाब.
क्या पुरूष हो सकते हैं प्रेगनेंट?
विज्ञान ने पिछले कुछ समय में बहुत तरक्की कर ली है. और कई इस तरह की घटना है सामने आई हैं. जिन्हें देखकर वाकई लगता है. भला ऐसा भी हो सकता है अगर बात की जाए पुरुषों के प्रेग्नेंट होने की तो आपको बता दें विज्ञान इस नामुमकिन से कम को भी मुमकिन करने की ओर लगा हुआ है. बहुत से ऐसे केस देखे गए हैं. जहां पुरुषों के पेट में बच्चेदानी और अंडाशय पाए गए हैं. कुछ समय पहले गोरखपुर में 45 साल के एक पुरुष के पेट में बच्चेदानी और अंडाशय पाए गए थे.
यह भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर कब्जा कर सकता है भारत? जानें ये कितना मुमकिन
तो वहीं हरदोई में भी एक 40 साल के पुरुष के पेट से बच्चेदानी निकाली गई थी. हालांकि ऐसा एंटी-म्युलरियन हार्मोन की वजह से हुआ था. जो पुरुषों के अंदर महिला प्रजनन अंगों की ग्रोथ को रोकता है भले ही पुरुषों में बच्चेदानी पाई गई हो. लेकिन बावजूद उसके वह प्रेग्नेंट नहीं हो सकते क्योंकि उनके पास महिला के प्रजनन अंग नहीं होते.
यह भी पढ़ें: हमले के दौरान पैसेंजर प्लेन को उड़ा दिया तो क्या होता है? जानें ये कितना बड़ा अपराध
इस वजह से नहीं हो सकते पुरुष प्रेग्नेंट
जो जन्म से ही पुरुष के तौर पर पैदा होता है वह प्रेग्नेंट नहीं हो सकता. क्योंकि किसी को प्रेग्नेंट होने के लिए गर्भाशय है और अंडशाय दोनों की जरूरत होती है. लेकिन पुरुषों में वह नहीं होता. हालांकि ट्रांसजेंडर मैन जो कि जन्म के समय महिला होते हैं. और बाद में ऑपरेशन करवा कर अपनी पहचान पुरुष के तौर पर करते हैं. अगर उन्होंने अपना गर्भाशय है और प्रजनन अंग सुरक्षित रखा है. तो वह प्रेग्नेंट हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: खाने के बाद बाउल में क्यों दिया जाता है नींबू रखा पानी? आज जान लीजिए इसका जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















