क्या परमाणु बम को भी हवा में ही मार सकता है इजरायल का आयरन डोम? जानें क्या है ताकत
इजरायल का आयरन डोम दुश्मनों से लड़ने में इजरायल के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है. ये डोम दुश्मनों के 90% रॉकेटों का नष्ट कर देता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि क्या ये परमाणु बम को भी मार सकता है.
ईरान के इसराइल पर मिसाइल डालने की खबर आने के बाद ग्लोबल टेंशन बढ़ गई है. खासकर मिडल ईस्ट के देशों में यह स्थिति और भी गंभीर हो चुकी है. मंगलवार देर रात ईरान ने इसराइल पर एक के बाद एक लगातार 200 मिसाइलें दागी, जिसमें इसराइल ने कुछ तो हवा में ही मार गिराया लेकिन कुछ इजरायल के सीमा पर जाकर लगे. हवा में ईरान के मिसाइलों को नष्ट करने में सबसे बड़ा रोल इजरायल के सुरक्षा कवच कहे जाने वाले आयरन डोम का रहा. आयरन डोम इजराइल का ऐसा साथी है जो बड़े-बड़े मिसाइल को हवा में ही मार गिराता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह दुश्मन की ओर से आने वाले हर हमले को पहले ही आंक लेता है. फिर निशान लगाकर हवा में ही रॉकेट को मार गिराता है.
अब आपके भी मन में यह सवाल जरूर उठा होगा कि क्या सच में आयरन डोम किसी भी मिसाइल को या परमाणु बम को मार गिरा सकता है? हालांकि यह सब जन से पहले हमें इसके काम करने के तरीके के बारे में पता होना जरूरी है ताकि हम आगे यह समझ पाए की आयरन डोम कितना ताकतवर है और वह किस तरह की मिसाइल को मार गिरा सकता है या इजरायल की किस तरह से सुरक्षा करता है?
यह भी पढ़ें: ईरान के परमाणु ताकत बनने के बीच दीवार की तरह खड़ा है इजरायल, हर बार मारे जाते हैं साइंटिस्ट
कैसे काम करता है आयरन डोम?
आयरन डोम विश्व में सबसे अधिक लोकप्रिय वायु रक्षा सिस्टम बन गई है. पूरे इज़रायल में आयरन डोम बैटरियां स्थापित हैं. हर बैटरी में तीन या चार लॉन्चर होते हैं, जिनमें से प्रत्येक में 20 इंटरसेप्टर मिसाइलें होती हैं.
आयरन डोम रडार से आने वाले रॉकेटों का पता लगाता है और उन पर नजर रखता है और गणना करता है कि कौन से रॉकेट आबादी वाले इलाकों में गिरने की संभावना है. इसके बाद यह इन रॉकेटों पर मिसाइलें दागता है, जबकि बाकी रॉकेटों को खुले मैदान में गिरने के लिए छोड़ दिया जाता है.
इजराइल रक्षा बल (IDF) ने पहले दावा किया था कि आयरन डोम अपने लक्ष्य पर बने 90% रॉकेटों को नष्ट कर देता है. माना जाता है कि इसकी "तामिर" मिसाइलों की कीमत लगभग 50,000 डॉलर प्रति मिसाइल है.
कब आया थे सिस्टम?
इसराइल ने इस सिस्टम को डेवलप किया था. ऐसा माना जाता है कि 2006 में इजरायल और हिजबुल्ला के बीच हुए युद्ध के बाद इसे तैयार किया गया था, ताकि इसराइल को होने वाले अटैक को यह पहले ही नष्ट कर दे और हुआ भी ऐसा ही, लेबनान स्थित इस सशस्त्र समूह ने इजरायल में लगभग 4,000 रॉकेट दागे, जिससे भारी क्षति हुई और दर्जनों नागरिक मारे गए., 2006 से लेकर अब तक आयरन डोम इजरायल का सुरक्षा कवच बना हुआ है.
क्या परमाणु बम को भी हवा में मार सकता है आयरन डोम?
नहीं, आयरन डोम एक एंटी रॉकेट आर्टिलरी, मोर्टार, ड्रोन और क्रूज मिसाइल डिफेंस सिस्टम है. इसे लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों से निपटने के लिए डिज़ाइन नहीं किया गया है. ICBM रेंज के लक्ष्यों के खिलाफ लंबी दूरी की मिसाइल रक्षा के लिए इज़राइल के पास एरो 3 और THAAD है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने जलेबी को दुनियाभर में पहुंचाने की कही बात, जानें भारत में कहां से आई ये मिठाई