Air India Plane Crash: कितना पौश है अहमदाबाद का मेघानीनगर इलाका, जहां एयर इंडिया का विमान हुआ क्रैश
आज अहमदाबाद में बड़ा प्लेन हादसा हो गया. मेघानीनगर क्षेत्र में एक प्लेन क्रैश हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्लेन में यात्री भी सवार थे.

अहमदाबाद शहर का मेघानीनगर इलाका में आज एक विमान के क्रैश हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये प्लेन एयर इंडिया का हो सकता है. यह हादसा आईजी परिसर में हुआ है, जो कि एयरपोर्ट से ज्यादा दूर नहीं है.
रिपोर्ट्स के अनुसार वहां मौजूद लोगों ने पहले जोरदार आवाज सुनी और फिर देखा कि एक विमान जमीन से टकराता हुआ देखा. आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और प्रशासन मौके पर मौजूद है.
मेघानीनगर अहमदाबाद का एक टॉप और व्यवस्थित इलाका माना जाता है. यह शहर के पूर्वी हिस्से में स्थित है और यहां कई सरकारी आवास और अन्य प्रशासनिक इमारतें मौजूद हैं. यह इलाका एयरपोर्ट के काफी करीब है, जिसकी वजह से यहां हवाई गतिविधियों की आवाजाही सामान्य बात है. साथ ही मेघानीनगर में कई शिक्षण संस्थान, बड़े हॉस्पिटल, सरकारी दफ्तर और विकसित कॉलोनियां भी हैं.
ये भी पढ़ें: MAYDAY...MAYDAY...MAYDAY...प्लेन क्रैश से पहले जोर-जोर से ये क्यों चिल्लाता है पायलट? जान लीजिए इसका मतलब
दहशत का माहौल
विमान हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. कई लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए. प्रशासन ने स्थिति को कंट्रोल में लेने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और पुलिस बल को भेजा है. एयर इंडिया या DGCA की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: Air India के विमानों में कब-कब हुए बड़े हादसे? एक नजर में देख लीजिए पूरी लिस्ट
एयर इंडिया की तरफ से अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया गया है. देश-विदेश के नेताओं ने इस हादसे में दुःख जताया है.
ये भी पढ़ें: Air India का कौन-सा विमान हुआ क्रैश? जानें इस प्लेन के बारे में हर एक बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















