Sonu Sood का नाम लेने पर चप्पलों पर मिल रहा है 20 फीसदी का डिस्काउंट, फिर भी हजारों में पड़ेगी आपको एक जोड़ी चप्पल! जानें वजह
सोनू सूद (Sonu Sood) कभी टेलर बन जाते हैं तो कभी बाल काटने लग जाते हैं. अब एक्टर ने एक और मजेदार वीडियो शेयर की है.

Sonu Sood Video: पिछले साल लॉकडाउन में सोनू सूद (Sonu Sood) ने जरूरतमंदों की मदद का जो सिलसिला शुरू किया था वो आज भी बदस्तूर जारी है. सिर्फ मुंबई तक ही नहीं बल्कि सोनू सूद (Sonu Sood) आज हर देशवासी के साथ खड़े नजर आते हैं. वहीं सोनू सूद की एक और खास बात है कि वो जहां भी जाते हैं वहां से कोई न कोई स्पेशल वीडियो जरूर शेयर करते हैं. इतना ही नहीं कभी वो टेलर बन जाते हैं तो कभी बाल काटने लग जाते हैं. यानि टैलेंट से भरपूर सोनू सूद फैंस को फिल्मों से ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के जरिए भी खूब एंटरटेन करते हैं. अब उनकी एक ऐसी ही वीडियो सामने आई है जो काफी मजेदार है.
चप्पलों पर मिलेगा डिस्काउंट
सोनू सूद इन दिनों कश्मीर में समय बिता रहे हैं. और उनकी नई वीडियो वहीं से है. इस वीडियो में सोनू ठेले पर चप्पल बेचने वाले शख्स से अपने फैंस को मिलवा रहे हैं. सोनू सूद उस शख्स से चप्पलों का रेट पूछते हैं.सोनू सूद दुकानदार से पूछते हैं कि अगर यहां दुकान पर आकर कोई उनका नाम लेगा तो क्या उसे डिस्काउंट मिलेगा ? तो दुकानदार झट से हां कर देता है. और 20 फीसदी डिस्काउंट देने की बात कहता है. लेकिन अगर आपका मन इतनी सस्ती चप्पल देखकर ललचा गया है तो जरा ये जान लें कि इन चप्पलों को खरीदने के लिए आपको कश्मीर जाने का खर्च उठाना होगा और फिर ये चप्पल सस्ते में आप खरीद सकेंगे.
View this post on Instagram
जवानों के साथ बिताया समय
सोनू सूद कश्मीर पहुंचकर जवानों से भी मिलने पहुंचे और जवानों के बीच जाकर उन्होंने सबके साथ मिलकर टोक्यो में कमाल कर रहे भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने भारतीय हॉकी टीम को भी जीत की बधाई जवानों के साथ मिलकर दी. बात करें सोनू सूद के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो सोनू जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो लेकर आने वाले हैं जिसे आवाज दी है अल्ताफ राजा ने. इस म्यूजिक वीडियो नाम है साथ क्या निभाओगे जिसे फराह खान ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ेंः शादी के बाद पत्नी सोनाली संग मुंबई आए Sonu Sood को तीन और स्ट्रगलर्स के साथ शेयर करना पड़ा था फ्लैट!
ये भी पढ़ेंः Saath Kya Nibhaoge: सोनू सूद के म्यूजिक वीडियो का First Look रिलीज, निधि अग्रवाल के साथ दिखी रोमांटिक केमेस्ट्री
Source: IOCL


























