एक्सप्लोरर
Nora Fatehi का नंबर चाहिए: जब Jackie Shroff ने Terence Lewis से मांगा नंबर
शो की सबसे ख़ास बात थी जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) बने कृष्णा अभिषेक(Krushna Abhishek), जिन्होंने अपनी ज़बरदस्त कॉमेडी से सभी गेस्ट का खूब मनोरंजन किया था.

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के हर एपिसोड में कुछ ना कुछ निराला देखने को मिलता है. कॉमेडी की ऐसी ही एक डोज़ शो में पिछले दिनों तब देखने को मिली जब टेरेंस लुईस(Terence Lewis), कोरियोग्राफर गणेश आचार्य(Ganesh Acharya) और गीता कपूर(Geeta Kapoor) बतौर गेस्ट यहां पहुंचे हुए थे. शो की सबसे ख़ास बात थी जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) बने कृष्णा अभिषेक(Krushna Abhishek), जिन्होंने अपनी ज़बरदस्त कॉमेडी से सभी गेस्ट का खूब मनोरंजन किया था.
जैकी श्रॉफ बने कृष्णा ने टेरेंस लुईस से पूछा कि बचपन में आपके पेरेंट्स, पेरेंट टीचर मीटिंग में जाते थे या टेरेंस टीचर मीटिंग में ? कृष्णा का यह सवाल सुन सभी लोगों की हंसी छूट गई. कृष्णा यहीं नहीं रुकते बल्कि जैकी श्रॉफ के अंदाज़ में एक बार फिर टेरेंस से कहते हैं, ‘ अभी मैं भिडू क्रिकेट देखने गया था टेरेंस, उधर मैं आपके भाई को मिला’. जिसपर टेरेंस, कृष्णा से पूछते हैं कौन से भाई ? जिसपर कृष्णा जवाब देते हैं ‘डकवर्थ लुईस’ जिसे सुन वहां मौजूद हर शख्स ठहाके मारकर हंसने लगता है.
जैकी बने कृष्णा इसके बाद टेरेंस से गिफ्ट में नोरा फतेही का नंबर मांगने लगते हैं. उनकी यह डिमांड सुन टेरेंस भी खिलखिला के हंस देते हैं और कहते हैं, ‘वो आपकी बेटी समान है’. शो में कृष्णा की मस्ती यहीं ख़त्म नहीं होती बल्कि वह कोरियोग्राफर गणेश आचार्य से भी यह कह देते हैं कि मास्टर जी ने मुझे छोटे से बड़ा होते देखा है लेकिन अब मैं कह सकता हूं कि मैने मास्टर जी को बड़े से छोटे होते हुए देखा है’.
जैकी बने कृष्णा इसके बाद टेरेंस से गिफ्ट में नोरा फतेही का नंबर मांगने लगते हैं. उनकी यह डिमांड सुन टेरेंस भी खिलखिला के हंस देते हैं और कहते हैं, ‘वो आपकी बेटी समान है’. शो में कृष्णा की मस्ती यहीं ख़त्म नहीं होती बल्कि वह कोरियोग्राफर गणेश आचार्य से भी यह कह देते हैं कि मास्टर जी ने मुझे छोटे से बड़ा होते देखा है लेकिन अब मैं कह सकता हूं कि मैने मास्टर जी को बड़े से छोटे होते हुए देखा है’.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स
Source: IOCL


























