Mahabharat के 'दुर्योधन' उर्फ पुनीत इस्सर ने बताया किस्सा- कैसे इस सीन की वजह से हुआ था उनपर केस
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) हर हफ्ते दर्शकों को खूब हंसाता है.

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) हर हफ्ते दर्शकों को खूब हंसाता है. वहीं हाल ही में कपिल के शो में बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' के कलाकार पहुंचे थे. महाभारत के कलाकारों ने कपिल के शो में सीरियल 'महाभारत' से जुड़े कई मज़ेदार किस्से फैंस के साथ शेयर किए. आपको बता दें कि कपिल के शो में गूफी पेंटन उर्फ 'शकुनी मामा', पुनीत इस्सर उर्फ 'दुर्योधन', नितिश भारद्वाज उर्फ 'श्री कृष्ण', और 'अर्जुन' पहुंचे थे. इस दौरान पुनीत इस्सर ने बताया कि कैसे सीरियल में चीरहरण वाले सीन को लेकर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.
कपिल के शो में पुनीत ने बताया कि '30 साल पहले एक बार वो ड्राइव कर रहे थे. पुलिस की वैन आई और उन्होंने मुझे रोका. मुझे लगा शायद मैंने कोई सिग्नल तोड़ दिया है. लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनके और गूफी पेंटल, नरेंद्र शर्मा, राही मासूम रजा, बी आर चोपड़ा के खिलाफ 'महाभारत' में चीरहरण वाले सीन को लेकर गैर-जमानती केस दर्ज करवाया गया है. इसके बाद बीआर चोपड़ा ने एक वकील किया और मामले को संभाला.
पुनीत ने आगे बताया कि- '28 साल बाद एक बार फिर से उन्हें उसी केस को लेकर समन भेजा गया. अब बी आर चोपड़ा, नरेंद्र शर्मा, रवि चोपड़ा, राही मासूम रजा नहीं रहे तो हम लोगों ने मिलकर वकील हायर किया और उस केस को सुलझाया. जब इस केस के सिलसिले में हम लोग वाराणसी गए तो जिस आदमी ने केस किया था उसने कहा कि मुझे आपके साथ सिर्फ फोटो खिंचवानी थी.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























