अक्टूबर में बंद हो जाएगा स्टार प्लस का मशहूर शो 'ये है मोहब्बतें'

एक बार फिर ऐसी खबर आ रही है कि एकता कपूर का सीरियल 'ये है मोहब्बते' बंद होने वाला है. ऐसी खबरें हैं कि इस साल अक्टूबर में लंबे वक्त से चलने के बाद 1500 से अभिक एपिसोड पूरा कर चुका सीरियल अब ऑफएयर जाएगा.
दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल सहित अन्य कलाकारों को शो के आखिरी एपिसोड के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहे हैं. ऐसी खबरे हैं कि शो की पूरी टीम फाइनल एपिसोड की शूटिंग के लिए विदेश भी जाने वाली है.
यह शो एक तमिल डेंटिस्ट इशिता अय्यर और पंजाबी सीईओ रमन भल्ला की प्रेम कहानी के इर्द गिर्द घूमता नजर आया. रमन की बेटी रुही के चलते उनका प्यार उन्हें एक साथ लाता है. इशिता ने रमन से रुही के चलते शादी की क्योंकि वह रूही को उसी रमन की बुरी एक्स वाइफ शगुन से बचाना चाहती थी.
ऐसी खबरें हैं कि ये है मोहब्बते के खत्म होने के बाद दिव्यांका त्रिपाठी एकता कपूर की आने वाली वेब सीरीज 'शेफ' में मुख्य किरदार निभाने वाली हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























