Shireen Mirza Baby Shower: दिव्यांका त्रिपाठी की 'ननद' का बेबी शावर, पति संग किया डांस, शादी के 4 साल बाद मां बन रही एक्ट्रेस
Shireen Mirza Baby Shower: एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा के बेबी शावर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक्ट्रेस शादी के 4 साल बाद मां बनने जा रही हैं.

Shireen Mirza Baby Shower: ये है मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं. वो मां बनने वाली हैं. शादी के 4 साल बाद मां बनने को लेकर एक्ट्रेस बहुत खुश और एक्साइटेड हैं. हाल ही में उनका बेबी शावर हुआ. शिरीन ने बेबी शावर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. शिरीन ने बताया कि उन्हें बेबी शावर का सरप्राइज मिला.
शिरीन मिर्जा ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो में शिरीन मिर्जा बहुत खुश दिख रही हैं. शिरीन ने वीडियो शेयर करके लिखा- 'एक रूम में बहुत सारा प्यार. बेबी और मैं ब्लेस्ड फील कर रही हूं.' वीडियो में शिरीन फिल्म कुछ कुछ होता है के गाने कोई मिल गया पर लिप-सिंकिंग वीडियो बनाती दिख रही हैं. वो इस गाने पर खूब एंजॉय और डांस करती नजर आईं. उनके दोस्तों ने भी डांस किया. शिरीन अपने पति के साथ दिखीं.
वीडियो में शिरीन को क्रीम कलर ड्रेस पहने चेयर पर बैठे देखा गया. उन्होंने मॉम टू बी का टियारा भी लगाया हुआ था. प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर साफ देखने को मिला.
View this post on Instagram
शिरीन ने 2021 में हसन संग शादी की थी. उन्होंने जयपुर में निकाह किया था. शिरीन अपनी शादी में काफी खुश हैं. वो अक्सर पति के साथ वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं.
बता दें कि शिरीन ने एकता कपूर के शो ये है मोहब्बतें में सिम्मी भल्ला का रोल प्ले किया था. वो शो में दिव्यांका त्रिपाठी की ननद के किरदार में दिखी थीं. वो करण पटेल की बहन बनी थीं. शिरीन को फैंस ने शो में बहुत पसंद किया था.
ये भी पढ़ें- TV Actress Religion: रुपाली गांगुली से अंकिता लोखंडे तक, कौनसा धर्म फॉलो करती हैं टीवी की बहुएं?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























