TV Actress Religion: रुपाली गांगुली से अंकिता लोखंडे तक, कौनसा धर्म फॉलो करती हैं टीवी की बहुएं?
TV Actress Religion: टीवी एक्ट्रेसेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेसेस के बारे में जानने के लिए फैंस एक्साइटेड रहते हैं. हिना खान से लेकर रुपाली गांगुली तक सभी चर्चा में रहते हैं.

TV Actress Religion: टीवी एक्ट्रेसेस पॉपुलैरिटी में बॉलीवुड डीवाज को टक्कर देती हैं. फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के बारे में हर एक छोटी डिटेल जानने के लिए बेसब्र रहते हैं. रुपाली गांगुली से लेकर अंकिता लोखंडे तक सभी काफी चर्चा में रहती हैं. आइए जानते हैं पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस कौनसा धर्म फॉलो करती हैं.
अंकिता लोखंडे
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को पवित्र रिश्ता से नेम फेम मिला था. वो मराठी फैमिली से आती हैं जो ट्रेडिशनली हिंदू धर्म फॉलो करते हैं. अंकिता ने विक्की जैन से शादी की है. शादी के बाद अब अंकिता जैन धर्म फॉलो करती हैं. अंकिता कई बार जैन धर्म से कनेक्शन को लेकर बात कर चुकी हैं.
रुपाली गांगुली
अनुपमा फएम रुपाली गांगुली बंगाली हिंदू फैमिली से आती हैं. रुपाली के पिता का नाम अनिल गांगुली है. वो डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर थे. रुपाली हिंदू धर्म फॉलो करती हैं. वो पूजा-पाठ करती नजर आती हैं. रुपाली बहुत ट्रेडिशनल इंसान है.
View this post on Instagram
शिवांगी जोशी
शिवांगी जोशी हिंदू फैमिली से आती हैं. शिवांगी का जन्म पुणे में हुआ था. उन्होंने देहरादून से पढ़ाई की है. शिवांगी जोशी सरनेम लगाती हैं, जो ब्राह्मण फैमिली में कॉमन सरनेम है. शिवांगी महाकुंभ में भी स्नान करने गई थीं.
हिना खान
हिना खान को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से नेम फेम मिला था. इस शो में वो एक हाउसवाइफ के रोल में नजर आई थीं. हिना खान फैंस के बीच बहुत पॉपुलर हैं. हिना खान कश्मीरी मुस्लिम हैं. हिना श्रीनगर से बिलॉन्ग करती हैं.
View this post on Instagram
जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट की बात करें तो उनकी मां पंजाबी हिंदू हैं. वहीं उनके पापा महाराष्ट्रियन क्रिश्चियन हैं. जेनिफर को दिल मिल गए, बेहद, कसौटी जिंदगी की जैसे शोज से नेम फेम मिला है.
ये भी पढे़ं- 'हंसने का पैसा लेती हैं', कपिल शर्मा नेशनल टीवी पर उड़ाते हैं मजाक, Archana Puran Singh ने किया रिएक्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























