8 बच्चे पैदा करने पर कैटरीना कैफ ने अपनी मां से पूछे थे ऐसे सवाल, जवाब सुनकर रह जाएंगे दंग
Katrina Kaif On Having 7 Siblings: कटरीना कैफ ने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी मां सुजैन टर्कोटे के 'इतने सारे बच्चे' होने पर बात की थी. कैटरीना की छह बहनें हैं साथ ही एक भाई भी है.

Katrina Kaif On Having 7 Siblings: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ एक बड़ी फैमिली से आती हैं. कैटरीना कैफ 6 बहनों और एक भाई वाले परिवार में पली-बढ़ीं हैं. उनकी मां ने सिंगल मदर होते हुए भी सभी बच्चों को अकेले अपने दम पर पाला है. एक्ट्रेस ने साल 2019 में एक इंटरव्यू में इतने सारी बहनें होने पर खुलकर बात की थी.
कैटरीना ने महसूस की पिता की कमी
कैटरीना कैफ ने 2019 में एक फिल्मफेयर इंटरव्यू में बड़े होने के दौरान 'पिता के नहीं होने' के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि, पिता की कमी ने उनकी लाइफ में एक खालीपन दिया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि, पिता का न होना 'किसी भी लड़की को कमजोर महसूस करा सकता है.' साथ ही कैटरीना ने अपनी खु के बच्चे होने पर भी बात की थी. 'फोन भूत' एक्ट्रेस ने कहा कि जब उनके खुद के बच्चे होगे तो वह चाहती हैं कि उन्हें 'माता-पिता दोनों का प्यार मिले."
मां के बेहद करीब हैं कैटरीना
इंटरव्यू में कैटरीना ने अपनी मां सुज़ैन टर्कोटे के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि, "मां ने अकेले ही सात बेटियों और एक बेटे की परवरिश की थी. ये सब सुनने में आसान लगता है लेकिन बड़े होकर हमें अहसास हुआ कि सच मेरी मां के लिए यह कितना मुश्किल रहा होगा." उनका (मां का) कहना था कि, बच्चों ने उन्हें मजबूत बनाया है और जिंदगी आसान की है.
मां से पूछ डाला ऐसा सवाल
इतना ही नहीं कैटरीना ने यह भी बताया कि, उन्होंने मां से इतने सारे बच्चे पैदा करने पर भी सवाल पूछा था. कैटरीना ने बताया, "हां, मैंने किया. मैंने उनसे पूछा कि जब इतने सारे बच्चे पैदा करते समय आप क्या सोच रही थीं और कैसे आपने इन्हें अपने दम पर पाल लिया. ?
एक्ट्रेस ने कहा, लेकिन पिछले कुछ सालों में मेरी मां ने जिंदगी को लेकर जो भी अनुभव बताए हैं वो मेरे लिए काफी मददगार थे. अब जब मैं चीजों को दूर से देख सकती हूं, तो मुझे अहसास होना चाहिए उनके लिए ये कितना मुश्किल रहा होगा." इंटरव्यू में कैटरीना ने अपने पेरेंट के तलाक को लेकर भी बात की थी.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan Tweet: 'पठान किस नहीं किक मारने आया है...' फैन के सवाल पर शाहरुख खान ने दिया मजेदार जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























