'तारक मेहता...' की इस 'भूतनी' की वजह से तीन हफ्तों से लगातार TRP में टॉप कर रहा शो, जानें कौन हैं 'चकोरी'
TMKOC: 'तारक मेहता...'शो तीन हफ्ते से टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर है. इस उपलब्धि का क्रेडिट भूतनी ट्रैक को दिया जा रहा है. इसी के साथ शो में भूतनी का किरदार निभा रही स्वाति की भी खूब चर्चा हो रही है.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. इस सीरियल के हर किरदार दर्शकों के दिलों में बसते हैं. हालांकि 17 सालों से चले आ रहे इस सिटकॉम के साथ ऐसा कभी नहीं हुआ है कि ये टीआरपी लिस्ट में लगातार तीन हफ्तों तक टॉप पोजिशन पर रहा हो. लेकिन इस शो के इतिहास में पहली बार ये सीरियल पिछले तीन हफ्तों से टीआरपी चार्ट में नंबर 1 की पोजिशन पर काबिज है. शो की इस उपलब्धि का सारा क्रेडिट इसके भूतनी वाले ट्रैक को दिया जा रहा है. इसी के साथ सीरियल में चकोरी का किरदार जो भूतनी बन सबको डरा रही है भी खूब फेमस हो रहा है. इस किरदार को स्वाति शर्मा ने निभाया है, चलिए जानते हैं आखिर ये हैं कौन?
कौन हैं तारक मेहता की ‘भूतनी’
TMKOC के मेकर्स ने शो की घटती टीआरपी को देखते हुए कहानी में भूतनी ट्रैक को एड किया था. नए प्लॉच में गोकुलधाम सोसाइटी के निवासी एक रहस्यमयी बंगले में जाने की प्लानिंग करते हैं यहां उनका सामना एक भूतनी से होता है. इस भूतनी की भूमिका स्वाति शर्मा ने निभाई है, नई कहानी ने दर्शकों को जहां खूब हंसाने तो डराया भी. इस ट्रैक को लोगों ने खूब पसंद किया है.
वहीं अपने दमदार किरदार से दर्शकों को लुभाने के अलावा, स्वाति अपनी खूबसूरती और ग्लैमर से भी सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. TMKOC से पहले, स्वाति ने 2023 में अमेज़न प्राइम पर आने वाली फिल्म 'यारां दियां पौ बारां' में काम किया था. इसके अलावा, स्वाति शो 'शैतानी रश्मे' में सपोर्टिंग रोल में भी काम कर रही हैं. यानी स्वाति एक्टिंग की फील्ड में पहले से हैं लेकिन तारक मेहता शो उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है.
View this post on Instagram
तारक मेहता से स्वाति को मिला जबरदस्त फेम
स्वाति के लिए कहा जा रहा है कि वे तारक मेहता शो के किरदार बबीता जी को टक्कर दे रही हैं. वहीं स्वाति को तारक मेहता शो से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि 23 जून को उनके इंस्टा पर महज 43 हजार फॉलोअर्स थे और आज की तारीख में स्वाति के इंस्टा पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 158k पहुंच गई है.
View this post on Instagram
उनकी प्रोफ़ाइल पर उनकी कई खूबसूरत और अट्रैक्टिव तस्वीरें मौजूद हैं. अब फैंस ये देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि फ्यूचर स्वाति का किरदार कैसे आगे बढ़ता है।
ये भी पढ़ें:-लता सबरवाल संग 15 साल की शादी टूटने पर संजीव सेठ ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- 'रोते-बिलखते नहीं रह सकता...'
Source: IOCL





















